/newsnation/media/media_files/2025/11/20/shubman-gill-kagiso-rabada-2025-11-20-21-17-30.jpg)
Shubman Gill, Kagiso Rabada
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि गिल पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की भी टेंशन बढ़ी हुई है, क्योंकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. उन्होंने गुरुवार को ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया.
कगिसो रबाडा के खेलने पर सस्पेंस
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने कगिरो रबाडा (Kagiso Rabada) के खेलने पर इनकार नहीं किया है. हालांकि उन्होंने यह भी नहीं कहा कि रबाडा का खेलना कंफर्म है. पहले टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंस सेशन के दौरान रबाडा की पसलियों को चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. बोथा ने दूसरे टेस्ट में इस तेज गेंदबाज के खेलने की संभावना पर कहा कि हम कगिसो रबाडा पर नजर रख रहे हैं और अगले 24 घंटे में फैसला करेंगे.
गुवाहाटी की पिच को लेकर क्या बोले बॉलिंग कोच?
गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में दोनों टीमों को इस पिच पर खेलने का अनुभव नहीं है. पिच का मिजाज कैसा होगा, इससे दोनों टीमें अनजान है. अफ्रीकी बॉलिंग कोच पीट बोथा ने पिच के बारे में कहा कि हमें बताया गया है कि गुवाहाटी का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन आप घास रखते हैं या नहीं, इससे बहुत फर्क पड़ता है. अभी मैच शुरू होने में 2 दिन बचे हैं. हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या यह समय से पहले टर्न लेना शुरू करती है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयसी सिंह? जिन्होंने खेल के मैदान से बिहार की राजनीति तक का तय किया सफर, नीतीश सरकार में बनी मंत्री
साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट में की थी शानदार गेंदबाजी
कोलकाता टेस्ट मैच में साइमन हार्मर ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने कहा कि हार्मर के कंधे में कोई दिक्कत नहीं है. अगर गेंद कोलकाता की तरह जल्दी टर्न होने लगे तो बैटिंग ऑर्डर में इतने सारे लेफ्ट हैंड बैटर होने पर वह खतरनाक हो जाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us