IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल को किया गया टीम से बाहर, अब ये खिलाड़ी गुवाहटी टेस्ट में करेगा कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

IND vs SA 2nd Test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल को किया गया टीम से बाहर, अब ये खिलाड़ी गुवाहटी टेस्ट में करेगा कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल को किया गया टीम से बाहर, अब ये खिलाड़ी गुवाहटी टेस्ट में करेगा कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया था कि उनकी गर्दन में खिचाव है. गुवाहाटी में शुभमन के खेलने पर सवालिया निशान खड़ा था. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. 

Advertisment

शुभमन गिल को किया गया बाहर 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल को गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वह गुवाहाटी में टीम के साथ ही थे, लेकिन अब उन्हें मुंबई रवाना कर दिया गया है. जहां 2 से 3 दिन के भीतर वह दिनशॉ पर्दीवाला से मिलने वाले हैं. बता दें कि कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शुभमन की गर्दन में दर्द हुआ और उन्हें बाहर जाना पड़ा था. 1 दिन उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में रखा गया. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: भारत ही नहीं साउथ अफ्रीका की भी बढ़ गई है टेंशन, दूसरे टेस्ट में 2 स्टार प्लेयर्स के खेलने पर फंसा पेंच

ऋषभ पंत करने वाले हैं कप्तानी 

शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद अब दूसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आने वाली है. वह टेस्ट में भारत के उपकप्तान हैं, कोलकाता में भी गिल की गैरमौजूदगी में उन्होंने ही कप्तानी का जिम्मा लिया था. बता दें कि यह विकेटकीपर के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का पहला अनुभव था. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 5 मैच की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. 

सीरीज में 1-0 से पीछे टीम इंडिया 

इसके साथ ही आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ी हुई है. कोलकाता टेस्ट की चौथी पारी में भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था. 9 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने संयुक्त रूप से सिर्फ 93 रन ही बनाए. शुभमन गिल बल्लेबाजी नहीं करने आए, लिहाजा मेहमानों ने 30 रन से मैच जीता. 15 साल के अंतराल में भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत थी. अब गुवाहाटी में टीम इंडिया को लाज के साथ सीरीज भी बचानी है. 

यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे सेमीफाइनल मैच LIVE

Shubman Gill
Advertisment