/newsnation/media/media_files/2025/11/20/vaibhav-suryavanshi-today-match-time-and-where-to-watch-live-in-hindi-ind-a-vs-ban-a-semi-final-live-streaming-details-2025-11-20-19-19-58.jpg)
Vaibhav Suryavanshi today match time and where to watch live in hindi ind a vs ban a semi final live streaming details
Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. नॉकआउट मैच में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश ए टीम से होने वाला है. ये मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. वैभव इस टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को आप लाइव कितने बजे से और कहां देख सकेंगे.
कितने बजे मैदान पर उतरेंगे Vaibhav Suryavanshi?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 21 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा. इस मैच में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम हर हाल में जीत दर्ज करके फाइनल तक पहुंचना चाहेगी. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-11 में वैभव सूर्यवंशी भी होंगे. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 8 बजे से शुरू होगा, यानि आप 3 बजे से वैभव सूर्यवंशी को एक्शन में देख सकेंगे. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 2.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: CSK से MI तक, जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी?
कहां देख सकते हैं LIVE?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं. इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 और Ten 1 HD चैनलों पर होगा. वहीं, Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी अपडेट्स देख सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला उगल रहा है आग
एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars 2025) में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जब-जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. वैभव ने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में 182.76 की स्टाइट रेट से 212 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: CSK से MI तक, जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us