/newsnation/media/media_files/2025/11/21/aus-vs-eng-ashesh-1st-test-mitchell-starc-took-3-wickets-in-just-5-over-joe-root-flop-2025-11-21-09-22-48.jpg)
AUS vs ENG Ashesh 1st Test: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के सामने बरपाया कहर, अकेले 3 बल्लेबाजों को किया आउट, रच डाला इतिहास
AUS vs ENG Ashesh 1st Test: आज यानि 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस बार शृंखला की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है, पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड पिछली 2 सीरीज से एकतरफा हारता हुआ आ रहा है. ऐसे में अबकी बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन मिचेल स्टार्क मैदान पर किसी और इरादे से उतरे. उन्होंने अपने कोटे के पहले 5 ओवर में ही 3 अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.
मिचेल स्टार्क ने झटके 3 विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उन्हें नहीं पता होगा कि मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूट पड़ेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली को चलता कर दिया. वह अपना खाता बी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद स्टार्क 7वें ओवर में आए और बेन डकेट को अपना शिकार बनाया, डकेट ने 20 गेंदों में 21 रन की पारी खेली और खतरनाक साबित हो रहे थे. फिर स्टार्क ने इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज जो रूट को खाता तक नहीं खोलने दिया.
Mitchell Starc has claimed his 100th wicket against England! #MilestoneMoment | #Ashes | @nrmainsurancepic.twitter.com/vItwfdCK3X
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2025
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे सेमीफाइनल मैच LIVE
एशेज में पूरे किए 100 विकेट
जो रूट को आउट करने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया है. उन्होंने इस ऐतिहासिक शृंखला में अबतक 23 मुकाबले खेले और 43 पारियों में यह खास उपलब्धि अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के नाम इस सीरीज में सबसे ज्यादा 195 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
शुरुआती झटकों के बाद संभली इंग्लैंड
बात की जाए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले की तो शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभलती हुई नजर आ रही है. ऑली पोप और हैरी ब्रुक क्रमश: 35 और 13 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इंग्लिश टीम ने खबर लिखने तक 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us