SL vs HKG: निजाकत खान का तूफानी फिफ्टी, अंशुमन ने खेली शानदार पारी, हांगकांग ने श्रीलंका को दिया 150 रनों का लक्ष्य

SL vs HKG: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में हांगकांग ने श्रीलंका को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है. हांगकांग के लिए निजाकत खान ने रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली.

SL vs HKG: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में हांगकांग ने श्रीलंका को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है. हांगकांग के लिए निजाकत खान ने रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
SL vs HK

SL vs HK Photograph: (Social Media)

SL vs HKG: श्रीलंका और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 8वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए हैं. हांगकांग के लिए निजाकत खान ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वहीं अंशुमन रथ ने 48 रन बनाए.

हांगकांग ने की थी अच्छी शुरुआत

Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में हांगकांग की टीम ने शुरुआत अच्छा किया था. दोनों ओपनर जीशान अली और अंशुमन रथ के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों साझेदारी हुई. इसके बाद जीशान अली 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बाबर हयात 10 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. 

अंशुमन रथ ने खेली 48 रनों की पारी

इसके निजाकत खान और अंशुमन रथ के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंदों पर 61 रनों शानदार साझेदारी हुई. फिर अंशुमन रथ 46 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. इसके बाद कप्तान यासिम मुर्तजा 4 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. आखिरी में निजाकत खान ने टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया. 

निजाकत खान ने जड़ा शानदार अर्धशतक

निजाकत खान (Nizakat Khan) ने 38 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ऐजाज खान 6 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह हांगकांग ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि हांगकांग की टीम ये रन डिफेंड कर पाती है या नहीं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

श्रीलंका की प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा. 

हांगकांग की प्लेइंग 11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: 'सूर्या से जाकर पूछो', भारत-पाकिस्तान हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सौरभ गांगुली

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तान को नहीं हो रही शर्मिंगदी बर्दाश्त, PCB ने अपने ही अधिकारी पर लिया कड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन

Nizakat Khan Anshuman Rath Sri Lanka vs Hong Kong SL vs HKG Live SL vs HKG Asia Cup 2025
Advertisment