SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे दिन की समाप्ति तक कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शतकोंं की मदद से ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है और मजबूत लीड बना चुकी है.
स्टीव स्मिथ का 36 वां शतक
स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में अपना प्रचंड फॉर्म बरकरार रखे हुए हैं. स्मिथ ने 5 टेस्ट में चौथा सैकड़ा जड़ा. गाले टेस्ट की पहली पारी में लगाया शतक उनके टेस्ट करियर का 36 वां शतक है. दिन का खेल समाप्त होने तक 239 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से वे 120 रन बनाकर खेल रहे थे.
एलेक्स कैरी का शतक
एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया. कैरी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 156 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 139 रन बनाकर खेल रहे थे.
बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया
स्मिथ और कैरी चौथे विकेट के लिए अबतक 239 रन जोड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की लीड 73 रन की हो चुकी है.तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ी लीड हासिल करने और श्रीलंका पर पारी की जीत हासिल करने का मौका होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर नहीं चला था. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 21 और उस्मान ख्वाजा 36 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन महज 4 रन बना सके. श्रीलंका के लिए निशान पेरिस सफल गेंदबाज हैं उन्हें 2 विकेट मिले हैं जबकि 1 विकेट प्रबाथ जयसूर्या को मिला है.
257 पर सिमटी थी श्रीलंका
श्रीलंका की पहली पारी 257 पर सिमटी थी. आखिरी विकेट के लिए कुसाल मेंडिस ने लाहिरु कुमारा के साथ 33 रन जोड़े. कुसाल 85 रन बनाकर नाबाद रहे.चांदीमल ने 74 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, लियोन और कुन्हमैन ने 3-3 विकेट लिए. 1 विकेट हेड को मिला था.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत
ये भी पढ़ें- Ricky Ponting: 'वाकई मैं थोड़ा हैरान हूं', श्रेयस अय्यर को लेकर रिकी पोंटिंग ने क्यों दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी