Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला लिया है जिसका फायदा इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तो होगा ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी होगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
England to play their match against Afghanistan in Champions Trophy 2025 confirms ECB PCB will get benefit

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत (Image Source- Social Media)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. पाकिस्तान के लिए इस मेगा इवेंट का आयोजन कई प्रकार से चुनौतीपूर्ण रहा है. बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने और स्टेडियम का पुननिर्माण इसमें से अहम हैं. एक समस्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से भी खड़ी की गई थी जो अब ईसीबी ने खत्म कर दी है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा फायदा होने वाला है.

Advertisment

क्या था ईसीबी का निर्णय?

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के आने के बाद से वहां महिलाओं के अधिकारों का लगातार हनन हुआ है. उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. इसका विरोध करने के लिए इंग्लैंड किकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने का फैसला लिया था. इससे दोनों देशों और क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव बढ़ गया था. 

बदल दिया फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के मैच को बहिष्कार करने का फैसला बदल दिया है. ईसीबी की तरफ से ये कंफर्म किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पूर्व निर्धारित मैच खेलेगा. इसका फायदा इंग्लैंड को होगा. अगर वे मैच नहीं खेलते तो पूरे अंक अफगानिस्तान को मिल जाता. अब अगर अफगानिस्तान जीतेगी तभी उसे अंक मिलेंगे.

पीसीबी को होगा बड़ा फायदा

इंग्लैंड एक बड़ी टीम है जबकि अफगानिस्तान ने पिछले कुछ साल में अपने बेहतरीन खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है. वनडे विश्व कप 2023 में भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी को लाहौर में दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच में स्टेडियम फुल रहने की पूरी संभावना है. इसका सीधा और पूरा फायदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को होगा. अगर ये मैच नहीं होता हो पीसीबी को करोड़ों का नुकसान होता. ऐसे में इंग्लैंड के अफगानिस्तान के साथ खेलने के फैसले ने पीसीबी का बड़ा नुकसान बचा दिया.  

ये भी पढ़ें-   Kevin Pietersen: जब केविन पीटरसन को इस दिग्गज गेंदबाज ने जानबूझकर मारी थी गेंद, ऐसा था बल्लेबाज का रिेएक्शन

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR के 3 ऐसे खिलाड़ी जो टीम के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर, एक खिलाड़ी लंबे समय से है टीम का हिस्सा

England Cricket Team cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ecb Afghanistan Cricket Team ENG vs AFG
      
Advertisment