IPL 2025: KKR के 3 ऐसे खिलाड़ी जो टीम के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर, एक खिलाड़ी लंबे समय से है टीम का हिस्सा

आईपीएल 2025 में केकेआर के पास 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर कोई भी मैच जिता सकते हैं। खास बात ये है कि इनमें से एक खिलाड़ी 14 साल से टीम का हिस्सा है. आइए जानें वो खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
3 such players of KKR who can prove to be match winners for the team in ipl 2025 (1)

IPL 2025: KKR के 3 ऐसे खिलाड़ी जो टीम के लिए साबित हो सकते हैं मैच बिनर Photograph: (Social Media)

3 Game Chnger Player For KKR In Ipl 2025: IPL 2025 का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है और पिछली बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार कुछ बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी. टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान तब लगा जब टीम ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया और फिर नीलामी में भी नहीं खरीदा. बाद में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपना नया कप्तान बना लिया.

Advertisment

केकेआर ने इस बार नीलामी में कुल 50.95 करोड़ रुपये खर्च किए और अपनी टीम में 13 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया. इस सीजन में KKR की किस्मत इन तीन धुरंधरों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी. जो टीम के लिए साबित हो सकते हैं गेम चेंजर.

1. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर एक शानदार ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था. हालांकि, केकेआर ने अपनी गलती सुधारी और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये खर्च करके वापस खरीद लिया. इस सीजन में भी अय्यर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. 

2. सुनील नरेन

अगर किसी खिलाड़ी को KKR का सबसे वफादार सिपाही कहा जाए, तो वो सुनील नरेन होंगे. वह सालों से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अपनी घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं. नरेन ने केकेआर को तीन बार IPL ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया है. उनकी स्पिन गेंदबाजी दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित होती है. इस बार भी टीम की जीत की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. सुनील नारायण भी टीम के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 

3. वरुण चक्रवर्ती 

वरुण चक्रवर्ती KKR के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं.उन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है, उनकी गेंदबाजी में इतने वैरिएशन है कि बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी उनकी गेंदों को समझ नहीं पाता है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सीरीज में 14 विकेट लिए. पिछले ipl सीजन में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और इस बार भी वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.

इस बार KKR में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन टीम की असली ताकत ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ये तीनों खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. अब देखना होगा की 2025 में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का पेस अटैक दिख रहा है मजबूत, नीलामी से खरीदे ये 7 तेज गेंदबाज

venktesh iyer Varun Chakraborty performance IPL 2025 Varun Chakaravarthy Sunil Naraine
      
Advertisment