Kevin Pietersen: जब केविन पीटरसन को इस दिग्गज गेंदबाज ने जानबूझकर मारी थी गेंद, ऐसा था बल्लेबाज का रिेएक्शन

Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज गेंदबाज गेंद चलाकर मारी थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
When Glenn McGrath hit ball to Kevin Pietersen see batsman reaction

Kevin Pietersen (Image- Social Media)

Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन देश के लिए खेले शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका करियर बेहतरीन रहा है. अपने दौर के हर मुश्किल गेंदबाज के सामने रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए एशेज टेस्ट से हुई थी. डेब्यू मैच का अनुभव इस बल्लेबाज के लिए काफी खतरनाक रहा था. उन्हें एक दिग्गज गेंदबाज के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.

Advertisment

दिग्गज ने मारी थी गेंद 

केविन पीटरसन ने जिस टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी उसमें विपक्षी ग्लेन मैक्ग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और शेन वॉर्न जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की स्थिति खराब थी और टीम ने 93 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. क्रीज पर केविन पीटरसन थे और गेंद ग्लेन मैक्ग्रा के हाथ में थी. मैक्ग्रा जब रनअप लेकर गेंद फेंकने आए तो पीटरसन तैयार नहीं थे और वे पीछे हट गए. मैक्ग्रा रुके नहीं और गेंद पीटरसन के शरीर पर दे मारी जो उन्हें लगी भी और वे क्रीज पर ही गिर पड़े. हालांकि ये मजाक था. मैक्ग्रा दौर कर उनके पास पहुंचे और इस मजाक के लिए माफी मांगी. पीटरसन हंसते रहे और मैक्ग्रा को क्षमा किया. कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. 

पीटरसन का करियर 

2004 से 2014 के बीच 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेले. 104 टेस्ट में 23 शतक लगाते हुए 8181, 136 वनडे में 9 शतक लगाते हुए 4440 और 37 टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1176 रन बनाए हैं. 

संन्यास के बाद 

पीटरसन ने बतौर क्रिकेटर जितनी सफलता हासिल की थी उतनी ही सफलता बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हासिल की है. संन्यास के बाद पूरी दुनिया में वे बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देते हैं. फिलहाल वे भारत में हैं और भारत- इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में अंग्रेजी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें-  Virender Sehwag: 'मैं बूढ़ा हो चुका हूं तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकता', वीरेंद्र सहवाग का आया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें-  Steve Smith: स्टीव स्मिथ बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में 43 की उम्र में MS Dhoni बना सकते हैं 3 रिकॉर्ड

ashes Glenn McGrath cricket news in hindi ENG vs AUS Lord's Test Kevin Pietersen
      
Advertisment