Virender Sehwag: 'मैं बूढ़ा हो चुका हूं तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकता', वीरेंद्र सहवाग का आया ऐसा बयान

Virender Sehwag: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह को SA20 लीग में खेलने की सलाह दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virender Sehwag yuvraj singh

Virender Sehwag yuvraj singh Photograph: (Social media)

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्हें विस्फोटक ओपनर के रूप में जाना जाता है. लेकिन, अब जब उनसे SA20 लीग में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अब बूढ़े हो चुके हैं और पेस बॉलर्स का सामना नहीं कर सकते.

Advertisment

जो खेलना चाहे वो खेल सकता है

वीरेंद्र सहवाग को रिटायरमेंट लिए सालों बीत गए हैं. उन्होंने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. सालों तक उन्होंने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाई.

मगर, अब जब उनसे साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग SA20 के बारे में पूछा गया, तो सहवाग ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'अगर कोई भारतीय खिलाड़ी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से रिटायर हुआ है और अगर वो खेलना चाहे, तो यह टूर्नामेंट उनके लिए अच्‍छा मंच है. जैसे दिनेश कार्तिक SA20 खेलने के लिए साउथ अफ्रीका गए.'

मैं तो बूढ़ा हो गया हूं

वीरेंद्र सहवाग 46 साल के हो गए हैं और रिटायरमेंट लिए भी उन्हें 10 साल से अधिक का वक्त बीत चुका है. हालांकि, वह लीजेंड लीग जैसी क्रिकेट लीगों में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में जब उनसे SA20 लीग में खेलने की बात की गई, तो उन्होंने खुद को बूढ़ा बताया और युवराज सिंह को वहां खेलने की सलाह दी. 

वीरू ने आगे कहा, 'हम कुछ भारतीय खिलाड़‍ियों को ILT20 में खेलते देखना पसंद करेंगे. मैं इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह को खेलते देखना पसंद करूंगा. वो सिक्‍सर किंग हैं. मगर मैं नहीं खेल सकूंगा. मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं. मैं तेज गेंदबाजी का अब सामना नहीं कर पाता.'

तुलना पर भी बोले वीरू

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद इसकी तर्ज पर तमाम देशों ने अपनी-अपनी घरेलू लीगों की शुरुआत की और आज की तारीख में दर्जनों लीग शुरू हो चुकी हैं.

अब आईपीएल से दूसरी लीगों की तुलना पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैं एक लीग की तुलना दूसरी लीग से नहीं कर सकता क्‍योंकि कई सारे देशों में लीग होती हैं. यह देशों के लिए अच्छी हैं. जिस तरह आईपीएल भारत के लिए अच्‍छी है, वैसे ही बिग बैश लीग ऑस्‍ट्रेलिया के लिए और आईएलटी20 यूएई के लिए अच्‍छी है. ऐसे में किसी एक लीग को चुनना मुश्किल है. मगर ILT20 की अच्‍छी बात यह है कि आप 9 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों को एक टीम में खेलते हुए देख सकते हैं. यह तो सिर्फ इसी में पॉसिबल है.'

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'पूरी इंग्लैंड की टीम उनकी तरफ', रोहित शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए केविन पीटरसन

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'मैं रात को एक फिल्म देख रहा था', मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया ऐसा बयान

Yuvraj Singh cricket news in hindi sports news in hindi Virender Sehwag
      
Advertisment