Shreyas Iyer: 'मैं रात को एक फिल्म देख रहा था', मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया ऐसा बयान

Shreyas Iyer: इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तूफानी फिफ्टी लगाई. उसके बाद दिए बयान में उन्होंने एक मजेदार बात बताई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer odi

Shreyas Iyer odi Photograph: (Social media)

Shreyas Iyer: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन, मैच खत्म होने के बाद अय्यर ने कुछ ऐसा बताया, जिसने सभी को चौंका दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि अय्यर ने क्या कहा.

Advertisment

मैं तो आराम से फिल्म देख रहा था

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पारी के सेकेंड हाईएस्ट रन स्कोरर श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद एक मजेदार बात बताई. उन्होंने बताया कि वो तो पहले वनडे मैच से एक रात पहले आराम से फिल्म देख रहे थे, जब रोहित शर्मा ने उन्हे कॉल करके खेलने के बारे में बताया.

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया, 'मैं रात को एक फिल्म देख रहा था और सोच रहा था कि आज आराम से समय बिताऊंगा. लेकिन तभी हमारे कैप्टन रोहित शर्मा का फोन आया. उन्होंने कहा कि मुझे खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि विराट की तबीयत ठीक नहीं है. फिर मैंने तुरंत फिल्म बंद की और सीधे सोने चला गया, ताकि मैच के लिए फ्रेश रह सकूं.'

प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होने वाले थे अय्यर

वनडे फॉर्मेट में जहां सभी मान रहे थे कि श्रेयस अय्यर नंबर-4 के परफैक्ट दावेदार हैं, वहीं अब ऐसा लग रहा है मानो विराट कोहली यदि फिट होते, तो अय्यर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होने वाले थे. वाकई ये चौंकाने वाली बात है, क्योंकि इस बल्लेबाज को जब भी मौका मिला है, उसने हर बार खुद को साबित किया है. श्रेयस अय्यर से जब मैच खत्म होने के बाद पूछा गया कि प्लेइंग इलेवन में शुरुआत से उनका नाम क्यों नहीं था, इसपर उन्होंने कहा, 'मैं बस इस जीत का मजा लेना चाहता हूं.'

विराट कोहली की जगह मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली घुटने में सूजन के चलते प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि, शुभमन गिल ने मैच के बाद अपडेट दिया है कि वह दूसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे और खेल सकते हैं. मगर, आपको बता दें, श्रेयस अय्यर को पहले वनडे मैच में विराट की ही जगह मौका मिला था, वरना वह बेंच पर होते. नंबर-4 पर आए अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'पूरी इंग्लैंड की टीम उनकी तरफ', रोहित शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए केविन पीटरसन

india-vs-england cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड shreyas-iyer श्रेयस अय्यर
      
Advertisment