IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं, 43 साल की उम्र में भी आईपीएल में खेल रहे हैं. उनका आईपीएल 2025 में खेलना फिर से चर्चा में है. यह उनका आखिरी सीजन भी हो सकता है. लेकिन इस सीजन में धोनी कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बना सकते हैं, आइए जानें वो 3 रिकॉर्ड कौन से हैं जो धोनी इस सीजन में बना सकते हैं.
धोनी और आईपीएल
धोनी का आईपीएल से बहुत पुराना नाता है. 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था, तो धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने सीएसके को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई है. धोनी सिर्फ एक कप्तान ही नहीं, बल्कि एक शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज भी रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी के लिए योगदान दिया है.
धोनी बना सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स
1. सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड
धोनी के पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो अभी तक किसी ने नहीं बनाया है. अगर वह आईपीएल 2025 में 50 रन की पारी खेलते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी तक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने 41 साल की उम्र में यह कारनामा किया था. धोनी के पास अब 43 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.
2. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
धोनी के पास दूसरा बड़ा रिकॉर्ड यह है कि, वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिनके पास 4687 रन हैं. धोनी अब सिर्फ 18 रन दूर हैं. जैसे ही वह 19 रन और बनाते हैं, वह सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
3. विकेटकीपिंग में 200 शिकार करने का रिकॉर्ड
धोनी विकेटकीपिंग में भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 190 बार विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. अगर वह आईपीएल 2025 में और 10 शिकार कर लेते हैं, तो वह आईपीएल में विकेटकीपिंग में 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में जो किया है, वह उनके रिटायरमेंट के बाद भी वर्षों तक याद किया जाएगा. हो सकता है यह उनका आखिरी सीजन हो तो फैंस चाहेंगे कि वह इन तीन बड़े रिकॉर्ड्स को भी जरूर पूरा करें. चाहे वह सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक हो, सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाना हो या फिर 200 विकेट कीपिंग शिकार करने का रिकॉर्ड हो. अगर धोनी यह कर लेते हैं, तो उनका आईपीएल करियर और भी यादगार बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'पूरी इंग्लैंड की टीम उनकी तरफ', रोहित शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए केविन पीटरसन