Ricky Ponting On Shreyas Iyer: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 59 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच के खत्म होने के बाद अय्यर ने खुलासा किया कि वह तो इस मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा होने ही नहीं वाले थे. हां, जब विराट कोहली घुटने में सूजन के चलते बाहर हुए, तब उन्हें खिलाया गया. अब रिकी पोंटिंग का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने हैरानी जताई है कि टीम इंडिया ने अय्यर जैसे टैलेंट को बाहर रखा हुआ है.
Ricky Ponting को हुई हैरानी
Ricky Ponting और श्रेयस अय्यर IPL 2025 में एक साथ पंजाब किंग्स के लिए काम करने वाले हैं. फ्रेंचाइजी ने पोंटिंग को हेड कोच बनाया है, तो वहीं अय्यर टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स में भी काफी वक्त तक एक साथ काम किया था. ऐसे में पोंटिंग अय्यर के टैलेंट से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा, 'मैं इस बात से थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया था. तब मुझे ऐसा लगा कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है और उसे अपना बना लिया है.'
IPL ऑक्शन के बाद से कर रहे हैं कमाल
आईपीएल 2023 इंजरी के चलते मिस करने के बाद श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को उसकी तीसरी ट्रॉफी जिताई थी. पोंटिंग ने अय्यर के लिए आगे कहा, 'आईपीएल नीलामी के समय के बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जो किया है, वह वाकई शानदार है.'
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी बोले पोंटिंग
Ricky Ponting को लगता है कि 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास ऐसा खेल है जो सफेद गेंद के प्रारूप में खड़ा होगा, खासकर दुनिया के उस हिस्से में. उन विकेटों पर वह अच्छा करेंगे. हम जानते हैं कि वह स्पिन गेंदबाजी का कितना अच्छा हिटर है और टीमें भारत में बहुत अधिक स्पिन गेंदबाजी नहीं करती हैं, लेकिन किसी न किसी लेवल पर ऐसा होने वाला है.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: Virender Sehwag: 'मैं बूढ़ा हो चुका हूं तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकता', वीरेंद्र सहवाग का आया ऐसा बयान