SL vs AUS: कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान 281 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.2 ओवर में महज 107 पर सिमट गई और मैच 174 रन से हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ये शर्मनाक हार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उसकी कमजोरी को उजागर करती है.
श्रीलंका ने बनाए थे 281 रन
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने 101, कप्तान चरिथ असालंका ने ने 78, निशान मधुशंका ने 51 और जेनिथ लियांगे ने 32 रन की पारी खेली थी.
फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
282 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहला विकेट सिर्फ 16 के स्कोर पर खो दिया. इसके बाद विकेट का सिलसिला नहीं रुका और पूरी टीम 24.2 ओवर में 107 पर सिमट गई. कप्तान स्टीव स्मिथ 34 गेंद पर 29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. जोश इंग्लिश ने 22 और ट्रेविस हेड ने 18 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सका. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की इस शर्मनाक बल्लेबाजी ने टीम की परेशानी को बढ़ा दिया है. ऐसा प्रदर्शन देख टीम की संभावना चैंपियंस ट्रॉफी में न के बराबर दिख रही है.
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका ने बल्लेबाजी के बाद मैच में शानदार गेंदबाजी की. क्या तेज गेंदबाज और क्या स्पिनर सभी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा की. असिथा फर्नांडो ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3, दुनिथ वेलालागे ने 7.2 ओवर में 35 रन देकर 4 और वानिंदु हसरंगा ने 7 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए मात्र 23 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में 5 खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं रोहित शर्मा, एक नाम देखकर आपको होगी हैरानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान