/newsnation/media/media_files/2025/02/14/zYlWa5ysTpEXYzc6weWl.jpg)
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज होने में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, लेकिन उससे पहले कई टीमों को बड़ा झटका लग चुका है. दरअसल कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव करने पड़ रहे हैं. अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बेन की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया है.
बेन सियर्स की जगह पर जैकब डफी को किया गया शामिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में बताया गया कि बेन सियर्स को कराची में प्रैक्टिस के दौरान हैम्सट्रिंग की शिकायत होने पर उनका स्कैन कराया गया, जिसके बाद उन्हें कम से कम 2 हफ्तों के लिए अब मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. ऐसे में सियर्स की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो अभी पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं. बेन के करियर का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट होता, लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंज के हेड कोच गैरी स्टीड बेन सियर्स के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर निराश हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए इस तरह से टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल होकर बाहर होना काफी निराशाजनक है.
रचिन रवींद्र और फर्ग्युसन की फिटनेस पर भी नजरें
इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअलस ट्राई सीरीज के दौरान रचिन रवींद्र सिर पर गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं. वहीं लॉकी फर्ग्युसन अभी चोटिल हैं. वो हैम्सट्रिंग इंजरी से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम और फैंस की नजर है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: कुसाल मेंडिस का शतक, कप्तान चरिथ असालंका की फिफ्टी, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रन का लक्ष्य
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन से पहले शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व ऑलराउंडर