SL vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया है और कंगारुओं को जीत के लिए 282 का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने शतक लगाया जबकि कप्तान चरिथ असालंका ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया.
कुसाल मेंडिस का शतक
श्रीलंका ने अपना पहला विकेट सिर्फ 15 रन पर खो दिया था लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कुसाल मेंडिस ने निशान मधुशंका के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 और कप्तान असालंका के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी. कुसाल ने अपने वनडे करियर का 5 वां शतक लगाया. वे 115 गेंद पर 11 चौके की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान की विस्फोटक पारी
पहले मैच में शतकीय पारी खेल श्रीलंका को जीत दिलाने वाले कप्तान चरिथ असालंका ने इस मैच में भी बेहतरीन और विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. असालंका ने 66 गेंद में 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबादस 78 रन की पारी खेली और जेनिथ लियांगे के साथ 5 वें विकेट के लिए 35 गेंद पर 66 रन जोड़े. लियांगे 21 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मधुशंका ने 70 गेंद पर 51 रन बनाए थे. श्रीलंका ने 4 विकेट पर 281 रन बनाए.
निष्प्रभावी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
पहले मैच में श्रीलंका को 214 पर समेटने वाली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी इस मैच में प्रभावहिन रही. गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेने में असफल रहे. गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने और फिर बड़े शॉट लगाने की छूट दी. इसका परिणाम ये हुआ कि श्रीलंका 281 के मजबूत टोटल तक पहुंच गई. बेन ड्वारहुईस, आरोन हार्डी, सिन एबॉट और एडम जांपा को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ICC ने किया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले सीजन से पहले शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व ऑलराउंडर