Champions Trophy 2025: ICC ने किया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़

Champions Trophy 2025 prize money: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार सेमीफाइनल खेलने वाली टीमें भी मालामाल होने वाली हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 prize money

Champions Trophy 2025 prize money (Image Source- X)

Champions Trophy 2025 prize money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इवेंट की शुरुआत से ठीक 5 दिन पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. कुल प्राइज मनी में इस बार  53 फीसदी का इजाफा किया गया है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि निर्धारित की है, जो 2017 की तुलना में 53% अधिक है. बता दें कि आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था.

Advertisment

प्राइज मनी पर एक नजर 

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम के लिए 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर घोषित किए हैं. भारतीय रुपये में ये करीब 19.14 करोड़ होंगे. इसके साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी. वहीं उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.57 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सेमीफाइनल हारने वाली टीम को  4.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 34,000 डॉलर यानी करीब 29 लाख  की अतिरिक्त राशि मिलेगी. 5 वें, छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $350,000 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. सातवें और आठवें स्थान की टीम को 140,000 डॉलर दिए जाएंगे.  टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को न्यूनतम 125,000 डॉलर यानी 1 करोड़ रुपये मिलनी तय है. 

ICC अध्यक्ष ने क्या कहा?

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है, आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है. ये एडिशन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट को पुनर्जीवित करेगा और वनडे फॉर्मेट की प्रतिभा के शिखर को उजागर करता है. टूर्नामेंट के हर मैच महत्वपूर्ण है. पर्याप्त पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. यह टूर्नामेंट दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्रिकेट के विकास और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

हाईब्रिड मॉडल में हो रहा टूर्नामेंट

ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई आईसीसी टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान को उस समय झटका लगा था जब भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. भारत के पहुंचने की स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही होगा. पाकिस्तान में कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मैच खेले जाएंगे.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगले सीजन से पहले शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व ऑलराउंडर

 

 

 

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 winner prize amount Champions Trophy 2025 prize money
      
Advertisment