इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचाने वाले प्लेयर्स को Asia Cup 2025 में भी मिल सकती है जगह, शुभमन गिल समेत ये 2 नाम शामिल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2025: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज में बराबरी की. इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें, जिसकी वजह से उन्हें भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. वहीं पहला और पांचवे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन जो पहला डेब्यू टेस्ट सीरीज खेल रहे थे, उनका प्रदर्शन भी ठीकठाक रहा. अब PTI की रिपोर्ट के माने तो इन तीनों प्लेयर्स को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है.

शुभमन गिल को मिल सकता है एशिया कप के स्क्वाड में जगह

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ वक्त से भारत के टी20 टीम से बाहर हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लंबे टेस्ट सीरीज के बाद ये दोनों एशिया कप खेलते नजर आ सकते हैं. BCCI के सूत्रों के अनुसार सेलेक्टर्स ने सभी विकल्प खुले रखे हैं. इस बात की संभावना है कि एशिया कप 2025 के लिए अगस्त के तीसरे हफ्ते में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम को चुनने की अनुमति मिलने के बाद सेलेक्टर्स सभी विकल्पों पर सावधानी से विचार करेंगे.

यूएई की धरती पर होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है, क्योंकि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अभी भारत की टी20 टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  अब भारतीय प्लेयर्स की मनमानी होगी बंद, इस बात को लेकर BCCI हुआ सख्त, लागू करेगा नया नियम

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Team India के लिए कौन बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज? जडेजा ने बेटे बोलकर दिया अवॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल

 

Team India sports news in hindi cricket news in hindi Shubman Gill Asia Cup 2025 एशिया कप
      
Advertisment