IND vs ENG: 'एक तरफ मोहम्मद है, दूसरी तरफ कृष्णा', भारतीय कप्तान शुभमन गिल का कमेंट हो गया वायरल

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में भारत ने जीत के लिए इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है. इसी बीच कप्तान शुभमन गिल का एक कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में भारत ने जीत के लिए इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है. इसी बीच कप्तान शुभमन गिल का एक कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG: Shubman Gill (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. आज मैच के पांचवे दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 181 रन बना लिए हैं. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. इसी बीच कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शुभमन दिल का कमेंट

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल कहते हैं, "एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा. दोनों तबाही मचा देंगे." सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गिल का यह कमेंट स्टम्प माइक में कैद हो गया था. हालांकि इसका कोई वीडियो फिलहाल उपलब्ध नहीं है. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली. हालांकि दोनों गेंदबाज महंगे रहे. 

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 190 रन

लीड्स टेस्ट मैच के पांचवे दिन अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 190 रनों की जरूरत है. क्रॉली और बेन डकेत के बीच पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं. डकेत ने शतक भी जड़ दिया है. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. जसप्रीत बुमराह भी विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए हैं. ऐसे में यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के हाथ निकलता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में भारत की हार तय! यहां इंग्लैंड ने कई बार किया है ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत को ICC ने लगाई फटकार, नियम तोड़ना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नवंबर में नहीं होगी शादी, सामने आया बड़ा अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Prasidh Krishna Leeds Test
      
Advertisment