/newsnation/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-2025-06-24-16-59-42.jpg)
IND vs ENG: England highest successful run chase at Leeds Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है.आज मैच के पांचवे दिन का पहला सेशन खेला जा रहा है और इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 104 रन बना लिया है. टेस्ट मैच की चौथी पारी में 350+ रनों का टारगेट हासिल करना आसान नहीं होता है, लेकिन इंग्लैंड टीम लीड्स में कई बार ये कारनामा कर चुकी है.
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत
लीड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में चेज करते हुए इंग्लैंड ने सबसे बड़ी जीत 2019 में हासिल किया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 359 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवाकर चेज कर लिया था.
इससे पहले 2001 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 315 रनों का टारगेट हासिल किया था. इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए लीड्स टेस्ट मैच इंग्लैंड को जीत से रोकना आसान नहीं होने वाला है.
इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बना लिए 100 रन
लीड्स टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत के दिए 371 के टारगेट के जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 104 रन बना लिया है. क्रॉली 40 रन और बेन डकेत 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 10 विकेट की जरूरत है. जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए रनों की जरूरत है और अभी पूरा दिन बाकी है.
गेंदबाजी है भारत की कमजोर कड़ी
इस मैच में भारत की गेंदबाजी काफी कमजोर नहीं आई है. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई और गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी ज्यादा असरदार नहीं रही थी. ऐसा अब भारत के लिए ये टेस्ट मैच बचाना बेहद मुश्किल लग रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को ICC ने लगाई फटकार, नियम तोड़ना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नवंबर में नहीं होगी शादी, सामने आया बड़ा अपडेट