/newsnation/media/media_files/2025/06/24/rinku-singh-priya-saroj-2025-06-24-15-59-37.jpg)
Rinku Singh Priya Saroj Wedding Postponed Photograph: (Social Media)
Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज की शादी नवंबर में होनी थी, लेकिन अब इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी टल गई है. नवंबर महीने में रिंकू सिंह के बिजी शेड्यूल के कारण शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी टली
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी के तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये शादी नवंबर में नहीं होगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिंकू-प्रिया के फैमली के सदस्यों ने बताया कि अब शादी फरवरी 2026 में होगी और इसकी तारीख का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया कि रिंकू-प्रिया की शादी समारोह के लिए 19 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल को बुक किया था, लेकिन रिंकू नवंबर में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे. ऐसे में शादी की तारीख आगे बढ़ाया गया है. यह भी बताया गया कि ताज होटल को अब फरवरी के लिए दोबारा बुक किया गया है. हालांकि उसकी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.
🟥 Rinku & Priya’s Wedding Postponed: Cricket Called, Ceremony Crashed! 🏏💍
— BharatPaksh (@PakshForBharat) June 24, 2025
Rinku Singh and MP Priya Saroj have postponed their November 19, 2025 wedding due to Rinku’s packed cricket schedule. Now rescheduled for February 2026, the exact date remains under wraps.
The… pic.twitter.com/bCoRQi6Bjb
8 जून को लखनऊ में हुई थी रिंकू-प्रिया की सगाई
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और SP की सांसद प्रिया सरोज की 8 जून को लखनऊ में सगाई हुई थी. इन दोनों के शादी में राजनीति और क्रिकेट जगत के कई बड़े हस्ति पहुंचे थे, जिसमें जया बच्चन और अखिलेश यादव भी शामिल थे. रिंकू आईपीएल IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. वहीं प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सीट से मछलीशहर से सांसद हैं. प्रिया के पिता, तूफानी सरोज भी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को ICC ने लगाई फटकार, नियम तोड़ना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गावस्कर, सहवाग, गंभीर जो नहीं कर पाए, वो कारनामा केएल राहुल ने कर दिखाया, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड