/newsnation/media/media_files/2025/06/23/kl-rahul-becomes-first-indian-opener-to-score-3-test-hundreds-in-england-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-23-23-59-57.jpg)
kl rahul becomes first indian opener to score 3 test hundreds in england during ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हेडिंग्ले टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. मुकाबले का 5वां दिन निर्णायक होने वाला है. मगर, इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, मगर इस आर्टिकल में हम उनके सबसे खास रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो हेडिंग्ले में आए शतक के साथ ही उनके नाम हुआ है.
KL Rahul ने जड़ा शानदार शतक
भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल को जिस भी नंबर पर बैटिंग करने भेजो, वो वहां खुद को साबित करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले ओवल में ओपनिंग करने आए केएल राहुल भले ही पहली पारी में कुछ खास कमाल ना कर सके हों, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. उन्होंने 202 गेंदों में सेंचुरी लगाई.
अपनी इस शानदार पारी में राहुल ने इसके बाद भी वह रुके नहीं और भारत को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ने लगे. हालांकि ब्रिडन कर्स ने उन्हें 137(247) के स्कोर पर आउट कर दिया. राहुल ने अपनी पारी में 18 चौके लगाए.
1⃣3⃣7⃣ runs
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
2⃣4⃣7⃣ deliveries
1⃣8⃣ fours
Quality, patience, and an innings full of class from KL Rahul in Headingley 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @klrahulpic.twitter.com/LgZF0N2vLw
केएल राहुल ने रचा इतिहास
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वह भारत के पहले ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 3 टेस्ट शतक लगाए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में आए शतक से पहले उन्होंने ओवल (2018 में 149 रन) और लॉर्ड्स (2021 में 129 रन) में शतक जड़े थे.
KL Rahul इंग्लैंड में तीन शतक लगाने वाले पहले एशियाई ओपनर बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने दो-दो शतक लगाए थे।
केएल के टेस्ट रिकॉर्ड
केएल राहुल ने भारत के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 37.71 के औसत के साथ 3436 टेस्ट रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 17 अर्धशतक आए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की अतरंगी बैटिंग देख फैंस भी दंग, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़