/newsnation/media/media_files/2025/06/24/rishabh-pant-has-been-handed-an-official-reprimand-for-breaching-icc-code-of-conduct-during-ind-vs-eng-headingley-test-2025-06-24-14-07-00.jpg)
Rishabh Pant has been handed an official reprimand for breaching ICC Code of Conduct during ind vs eng Headingley Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक लगाया, जिसके कारण चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है. मगर, इसी मैच के दौरान पंत ने कुछ ऐसा भी कर दिया, जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है. आइए जानते हैं कि पंत की क्या गलती थी और आईसीसी ने क्या सजा सुनाई.
ऋषभ पंत को किस गलती की मिली है सजा?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की बात है, जब इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में ऋषभ पंत ने अंपायर से गेंद बदलने की गुजारिश की थी, लेकिन अंपायर ने गेंद की शेप को जांचने-परखने के बाद उसे बदलने से इनकार कर दिया. तब इस बात पर ऋषभ पंत ने अंपायर के सामने गेंद को जमीन पर पटका. अपने इसी गुस्से के कराण पंत को आईसीसी ने फटकार लगाई है.
पंत को ICC ने दी सजा?
ऋषभ पंत ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है. इसके अलावा, पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है. यह 24 महीनों में पंत का पहला अपराध था. हालांकि, ऋषभ पंत ने अपनी गलती को को स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते उनपर कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई.
ऋषभ पंत ने मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी के साथ ऐसा बर्ताव किया था, जिसके चलते मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने पंत पर यह आरोप लगाए थे. जानकारी के लिए बता दें, लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें दिन बारिश आई तो टीम इंडिया को होगा फायदा, मुंह ताकते रह जाएंगे इंग्लैंड के बल्लेबाज, ये है वजह