/newsnation/media/media_files/2025/06/24/rain-chances-during-ind-vs-eng-day-5-leeds-test-if-it-rains-team-india-will-benefit-know-the-reason-2025-06-24-13-11-39.jpg)
rain chances during IND vs ENG day 5 leeds test If it rains Team India will benefit Know the reason Photograph: (Social media)
IND vs ENG Day-5 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हेडिंग्ले टेस्ट मैच अब तराजू पर आकर खड़ा हो गया है. जहां, भारत को जीतने के लिए 10 विकेट चटकाने हैं, तो वहीं इंग्लैंड को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 350 रन बनाने होंगे. मगर, इस मैच के 5वें दिन पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिरी दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा 5वें दिन का मौसम?
हेडिंग्ले टेस्ट के 5वें दिन पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. एक्यूवेदर के अनुसार, मंगलवार, 24 जून को लीड्स में ठंड और हवा चलने वाली है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह 8 बजे से दोपहर तक लगभग 55 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं.
ऐसे में 5वें दिन का पहला और दूसरा सेशन बारिश से प्रभावित हो सकता है. मगर, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि दोपहर के बाद बारिश की संभावना ज्यादा नहीं है. देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम मैच में बाजी मार पाएगी.
बारिश के कारण बदलेगा पिच का मिजाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हेडिंग्ले टेस्ट परिणाम की ओर बढ़ रहा है, जहां आखिरी दिन निर्णायक साबित होने वाला है. यदि बारिश ज्यादा होती है, तो इसका असर पिच पर भी देखने को मिल सकता है.
भले ही पिच को अच्छी तरह कवर करके रखा जाता है, मगर फिर भी अधिक बारिश होने से पिच पर नमी आ जाती है, जिससे स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिलता है. नमी के कारण गेंद हवा में ज्यादा स्विंग होती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बारिश के कारण इंग्लिश बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ेंगी, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठाना चाहेंगे.
भारत को चाहिए 10 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया है. जहां, चौथे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना एक भी विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे. ऐसे में अब जीत दर्ज करने के लिए भारत को 10 विकेट लेने हैं और इंग्लैंड को 350 रन बनाने हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर