IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने जड़ दिया शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया दमदार फॉर्म

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अय्यर का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है.

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अय्यर का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Photograph: (Social Media)

IND A vs AUS A: भारतीय टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपना दमदार फॉर्म दिखाया है. 

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने जड़ दिया शतक

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस वक्त भारतीय दौरे पर आई है. 2 अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पॉर्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ दिया है. 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 85 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. अय्यर ने 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा. पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वहीं श्रेयस अय्यर को मौका मिलना तय है. अय्यर को एशिया कप 2025 में मौका नहीं मिला था, जिसके बाद काफी सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने वनडे में दमदार फॉर्म दिखाया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अय्यर का खेलने तय है.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: क्या जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे दोनों टेस्ट मैच? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया सब साफ

यह भी पढ़ें:  यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'

यह भी पढ़ें:  राजीव शुक्ला ने ठिकाने लगाई मोहसिन नकवी की अक्ल, ट्रॉफी देने को राजी हुए PCB चीफ, जानिए मीटिंग की पूरी बातचीत

shreyas-iyer ind-vs-aus IND A vs AUS A cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment