Ranji Trophy: मिल गया टीम इंडिया का खोया हुआ नायाब हीरा, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित-गंभीर-अगरकर नहीं कर सकते नजरअंदाज

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक भारतीय टीम के तमाम बड़े स्टार खेल रहे हैं. लेकिन उनमें अधिकांश फ्लॉप रहे हैं. वहीं एक खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी का मजबूत दावा ठोका है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ranji Trophy

Ranji Trophy (Image Source- BCCI X)

Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाली रणजी ट्रॉफी का टूर्नामेंट के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक भारतीय टीम के बड़े स्टार रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. लेकिन इनमें अधिकांश की असफलता ने इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है. वहीं एक क्रिकेटर ने अपने जोरदार प्रदर्शन से टीम में वापसी का दावा ठोका है.

Advertisment

पहली पारी फिफ्टी, दूसरी में जड़ दिया शतक

रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू और कश्मीर के बीच मैच शुरु हुआ. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे स्टार बल्लेबाज भरे हैं लेकिन ये सभी 5 दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे. इसके बावजूद मुंबई अगर मैच में मजबूत स्थिति में है तो इसकी वजह हैं शार्दुल ठाकुर. मुंबई पहली पारी में 120 रन पर सिमट गई थी इसमें शार्दुल ने 51 रन बनाए थे.

वहींं, दूसरी पारी में जब मुंबई ने 101 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए तब शार्दुल ने शतक लगाकर टीम को संभाला. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 7 विकेट पर 274 रन बना लिए थे. शार्दुल ने तनुष कोटियान के साथ 8 वें विकेट के लिए 173 रन जोड़ दिए हैं. शार्दुल 113 और तनुष कोटियान 58 पर नाबाद हैं. मुबंई को 188 रन की बढ़त मिल चुकी है.

मिल गया खोया हीरा

शार्दुल ठाकुर वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन विश्व कप की समाप्ति के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वे तीनों ही फार्मेट से बाहर हैं. टेस्ट और वनडे में उनका भारत या फिर विदेशों में अच्छा रिकॉर्ड है फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई. उनका नाम भी चर्चा में नहीं आया लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ विशेषकर अपनी बल्लेबाजी से शार्दुल ने बेहद प्रभावित किया है. टीम इंडिया में वापसी की उनकी उम्मीद बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy में इन 5 क्रिकेटर्स ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल हैं बड़े-बड़े नाम

रोहित-गंभीर-अगरकर के लिए चुनौती

शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का दरवाजा मजबूती से खटखटाया है. उनका प्रदर्शन ऐसा है कि कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए उन्हे नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. भारत को टेस्ट में निचले क्रम में शार्दुल जैसे बल्लेबाज जो गेंदबाजी में भी सक्षम हो उसकी जरुरत है. बता दें कि कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 2 विकेट भी लिए है. शार्दुल ने अबतक 11 टेस्ट में 331 रन बनाने के साथ ही 31 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  ICC Test Team of The Year: आईसीसी ने किया टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, बुमराह सहित 3 भारतीयों को मौका, रोहित-कोहली बाहर

ये भी पढ़ें- India vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ 2nd T20 में भारत के ये 3 खिलाड़ी जड़ सकते हैं शतक, जानें कौन हैं दावेदार

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: 'मैं कप्तान नहीं...', सूर्यकुमार यादव के बयान ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

ind-vs-eng Rohit Sharma gautam gambhir Shardul Thakur ajit agarkar ranji trophy Team India
      
Advertisment