Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा भाग खेला जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा सहित कई इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सालों बाद ऐसा देखा जा रहा है कि टीम इंडिया का कप्तान रणजी ट्रॉफी खेल रहा है. यहां खेलकर हिटमैन अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है की रणजी ट्रॉफी के इतिहास में आज तक किसने सबसे अधिक रन बनाए हैं. तो आइए आज आपको टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं...
Ranji Trophy में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
हनुमा विहारी
आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हनुमा विहारी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. हनुमा विहारी ने 76 मुकाबलों की 122 पारियों में 53.44 के औसत पर 5932 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 31 अर्धशतक आए.
रजत पल्लिवल
चौथे नंबर पर है रजत पल्लिवल का नाम... रजत ने 91 मैचों की 143 पारियों में 6286 रन बनाए हैं. पल्लिवल ने रणजी में 19 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.
फैज फजल
विदर्भ के फैज फजल का नाम रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 91 मैचों की 153 पारियों में 6398 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं. आपको बता दें, 2003-2024 तक रणजी ट्रॉफी में खेला है.
शेल्डन जैक्सन
सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया है. शेल्डन रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 96 मैचों की 157 पारियों में 45.26 के औसत से 6564 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 36 अर्धशतक बनाए हैं.
पारस डोगरा
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम है पारस डोगरा. इस खिलाड़ी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी की ओर से खेला है. इस दौरान उन्होंने 92 मुकाबलों में 149 की पारियों में 52.61 के औसत से 6840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 18 अर्धशतक आए.
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: 'मैं कप्तान नहीं...', सूर्यकुमार यादव के बयान ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेगा ये 'सुपरस्टार' एक्टर, बड़ी अपडेट आई सामने