Suryakumar Yadav: 'मैं कप्तान नहीं, सूर्यकुमार यादव के बयान ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर क्रिकेट फैंस भी उनकी सोच के फैन हो जाएंगे.

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर क्रिकेट फैंस भी उनकी सोच के फैन हो जाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
suryakumar-yadav-on captaincy

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है. पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अब भारत दूसरा मैच खेलने के लिए चेन्नई पहुंच गई है. इस बीच टीम के कप्तान सूर्या का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

क्या बोले Suryakumar Yadav?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा ने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया, उसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की टी-20 टीम की कमान सौंपी गई. सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में हार का स्वाद चखाया. अब सूर्या ने अपने बयान से फैंस को खुश कर दिया है.

सूर्यकुमार ने हॉटस्टार के स्पेशल शो 'सुपरस्टार्स' में कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं सिर्फ कप्तान नहीं बनना चाहता बल्कि मैं एक लीडर बनना चाहता हूं. अगर हम एक ग्रुप के रूप में कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो सभी को एक ही पेज पर होना चाहिए. ये छोटी-छोटी बातें हैं जो मैं उन्हें बताता रहता हूं. ये कुछ मूल और अच्छी बातें हैं, जिन्हें मैदान पर और मैदान के बाहर मानना चाहिए और जब आप मैदान पर कदम रखते हैं, तो बस अपने शरीर को छोड़ दें और जो हो रहा है उसका मजा लें.'

1-0 से आगे टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. बताते चलें, पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही आउट हो गए थे.

हालांकि, अभिषेक शर्मा की मैच विनिंग पारी ने भारत को जीत दिलाई थी. मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती को मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.

दूसरे T20I मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Net Worth: नेटवर्थ में बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को मात देते हैं वीरेंद्र सहवाग, जानें कहां से होती है आज भी मोटी कमाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा 19 साल का ये स्पिनर, खरीदने के लिए खर्च खाली कर दिया था पर्स

sports news in hindi cricket news in hindi SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव
      
Advertisment