IPL 2025: CSK के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा 19 साल का ये स्पिनर, खरीदने के लिए खर्च खाली कर दिया था पर्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसा स्पिनर खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर CSK के लिए एक्स फैक्टर बन सकता है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसा स्पिनर खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर CSK के लिए एक्स फैक्टर बन सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk noor ahmed ipl 2025

csk noor ahmed ipl 2025

IPL 2025 CSK X-Factor: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं और बेहद मजबूत टीम तैयार कर ली है. इसी दौरान CSK ने एक ऐसा मैच विनर खिलाड़ी खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में चेन्नई के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. तभी तो इसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने पर्स खाली करने से पहले नहीं सोचा.

Advertisment

CSK ने खर्च किए 10 करोड़ रुपये

ये बात किसी से छिपी नहीं है की चेन्नई सुपर किंग्स अगर किसी पर दांव लगा रही है, तो उस खिलाड़ी में कुछ बात तो होगी. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर में हिस्सा लिया और फिर 10 करोड़ रुपये खर्च करके इस 19 साल के खिलाड़ी को खरीद लिया.

वहीं, फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर, जो 2018 से इस टीम का हिस्सा थे, उन्हें आसानी से जाने दिया. वैसे तो दीपक एक पेसर थे और नूर स्पिनर हैं, लेकिन जैसे धोनी दीपक को अपने ट्रंप कार्ड की तरह यूज करते थे, अब वह वैसे ही नूर का इस्तेमाल करके विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

नूर अहमद के IPL रिकॉर्ड्स

नूर अहमद ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था और वह लगातार इसका हिस्सा हैं. गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी. आंकड़ों की बात करें, तो नूर ने आईपीएल में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.46 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

अश्विन और जडेजा का देंगे साथ

चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है. फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को रिटेन कर अपने पास रखा था. वहीं, नीलामी से रविचंद्रन अश्विन को खरीदा और 10 करोड़ रुपये खर्च करके नूर अहमद को खरीदा. यकीनन अश्विन और जडेजा के साथ मिलकर नूर भी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आएंगे. इसी वजह से ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की नूर CSK के लिए IPL 2025 में एक्स फैक्टर प्लेयर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Aarti Ahlawat Love Story: आरती से शादी के लिए बिलकुल राजी नहीं था वीरेंद्र सहवाग का परिवार, वजह थी वाजिब...

sports news in hindi IPL 2025 ipl-news ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league noor ahmed Indian Premier League 2025 नूर अहमद आईपीएल 2025
      
Advertisment