Virender Sehwag Aarti Ahlawat: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों के बीच क्रिकेट के गलियारों से एक और ऐसी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत अलग होने वाले हैं. हालांकि, कपल ने अब तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दी है. मगर, क्या आपको पता है की सहवाग की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है, उन्होंने लव मैरिज की थी...
घरवाले क्यों? नहीं थे शादी के लिए राजी
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भले ही एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे हो, लेकिन उनकी लव लाइफ काफी स्लो रही. दोस्ती को प्यार और प्यार को शादी तक पहुंचने में काफी वक्त लगा. सहवाग की पत्नी आरती दिल्ली के मशहूर एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं. हालांकि, सहवाग और आरती की शादी इतनी आसानी से नहीं हुई, उन्हें फैमिली को मनाने में वक्त लगा था, क्योंकि दोनों करीबी रिश्तेदार हैं.
आपको बता दें, उन्होंने साल 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी. आरती उनकी दूर की कजिन हैं और इस बात का खुलासा खुद आरती की बड़ी बहन ने किया था. इसी वजह से घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे.
सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘नॉर्मली हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होतीं. हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे. थोड़ा समय लगा लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए. हमारे परिवार के लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा. हम दोनों की ही फैमिली से ऐसे कई लोग थे जो इस बात से खुश नहीं थे कि वीरेंद्र अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं.’
प्रपोज करने में लगे थे 14 साल
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव मैरिज हुई थी. दोनों एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे, जब सहवाग ने आरती को पहली बार देखा था तो उनकी उम्र सिर्फ 7 साल थी. दोनों की फैमिली आपस में रिश्तेदार थी. ऐसे में 17 साल तक सहवाग और आरती के बीच दोस्ती रही, लेकिन ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. जिसके बाद बाद 2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया अंदाज में प्रपोज किया था और आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर हां कर दिया था.
फिर दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2004 में शादी रचाई.
अलग-अलग घरों में रहते हैं सहवाग और आरती
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत को लेकर तलाक की खबरें जब से आई हैं, तभी से हर तरफ बस इसी की चर्चा हो रही है. खबरों की मानें, तो दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरती और सहवाग पिछले कुछ वक्त से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं और जल्द ही तलाक ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह