IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR ने वेंकटेश अय्यर को सबसे महंगा खरीदा था, लेकिन रणजी ट्रॉफी के दौरान वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए. हालांकि वो फिर भी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Venkatesh Iyer

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. 21 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. इसी बीच रणजी ट्रॉफी 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए. अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और केरल के खिलाफ मैच में उन्हें टखने में चोट आई है.

Advertisment

रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए वेंकटेश अय्यर

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में केरल और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मध्य प्रदेश की टीम ने 17.2 ओवर में 49 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में वेंकटेश अय्यर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 3 ही गेंद खेली थीं, लेकिन तभी उनका टखना मुड़ गया. दर्द से कराहते हुए अय्यर मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद फिजियो को भी बुलाया गया. कुछ देर बाद वो दूसरों की मदद से लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित कर दिया गया था.

KKR की कप्तानी की रेस में शामिल हैं वेंकटेश अय्यर

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वेंकटेश अय्यर केकेआर के कप्तानी के दावेदार भी माने जा रहे हैं. उन्होंने खुद कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि कप्तानी की रेस में अजिंक्य रहाणे भी हैं. वहीं अय्यर की चोट अभी कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ दिनों में उनकी फिटनेस को लेकर सही जानकारी सामने आ ही जाएगी. अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. 

IPL 2024 में किया था अच्छा प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. यही वजह थी कि मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें इतना महंगा खरीदा. पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर ने 13 पारियों में 46.25 के शानदार औसत से 370 रन बनाए थे. उन्होंने 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK के 18 साल के खिलाड़ी ने रणजी में शतक जड़ मचाई सनसनी, चन्नई की प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

यह भी पढ़ें:  T20 में 13000 से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, IPL में खेले हैं सिर्फ 6 मैच, जानें क्यों नहीं मिलता मौका?

kkr IPL 2025 ipl-news-in-hindi Venkatesh Iyer ranji trophy
      
Advertisment