Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेगा ये 'सुपरस्टार' एक्टर, बड़ी अपडेट आई सामने

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो फिल्म के लीड रोल से जुड़ी है. आइए बताते हैं इस भूमिका में कौन नजर आ सकता है.

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो फिल्म के लीड रोल से जुड़ी है. आइए बताते हैं इस भूमिका में कौन नजर आ सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
सौरव गांगुली बायोपिक

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: बॉलीवुड में कई क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं. पिछले काफी वक्त से चर्चा है की सौरव गांगुली और युवराज सिंह की बायोपिक बनने वाली है. युवी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म को लेकर अब तक एक्टर फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन सौरव गांगुली की फिल्म में उनकी भूमिका कौन निभाएगा, इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

Advertisment

आयुष्मान खुराना हुए रेस से बाहर

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की फैन फॉलोइंग आज भी काफी ज्यादा है. ऐसे में उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. असल में, साल 2021 में फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये ऐलान कर दिया था की वह सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने वाले हैं.

इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे की उनकी इस फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभाएगा? बीते दिनों खबरें थी कि आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे. लेकिन, बताया जा रहा है कि आयुष्मान इस रोल के लिए फिट नहीं बैठ रहे हैं. 

कौन निभाएगा सौरव गांगुली का रोल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, सौरव गांगुली बंगाली हैं. इसलिए खबरें आईं कि प्रोसेनजीत चटर्जी ये भूमिका संभाल सकते हैं. लेकिन, उनके नाम पर भी मुहर नहीं लगी. लेकिन, अब ताजा अपडेट की मानें, तो राजकुमार राव सौरव गांगुली के किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इस एक्टर के नाम पर भी मुहर नहीं लगी है और आने वाला वक्त ही बताएगा कि गांगुली की फिल्म का हीरो कौन होगा?

Sourav Ganguly के आंकड़े

2002 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने वाले सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट, 311 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 7212 और वनडे में 11363 रन बनाए. Sourav Ganguly एक महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने ना केवल भारत के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला बल्कि इंडियन क्रिकेट को ढ़ेरों मैच विनर प्लेयर्स दिए, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Net Worth: नेटवर्थ में बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को मात देते हैं वीरेंद्र सहवाग, जानें कहां से होती है आज भी मोटी कमाई

cricket news in hindi sports news in hindi Sourav Ganguly Biopic Sourav Ganguly सौरव गांगुली
Advertisment