India vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ 2nd T20 में भारत के ये 3 खिलाड़ी जड़ सकते हैं शतक, जानें कौन हैं दावेदार

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 2nd T20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा. इस मैच में भारत के तरफ से ये तीन खिलाड़ी लगा सकते हैं शतक, आइए जाने कौन सा खिलाड़ी है दावेदार.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
India vs England 2nd T20I

इंग्लैंड के खिलाफ 2nd T20 में भारत के ये 3 खिलाड़ी जड़ सकते हैं शतक Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में भारत के अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर 68 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.अब फैंस को उम्मीद है कि दूसरे टी20 में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा और शायद किसी खिलाड़ी के बल्ले से शतक भी निकल जाए. भारत के कई बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और शतक लगाने के प्रबल दावेदार हैं. आइए जानते हैं उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में,  जो दुसरे टी 20 मैच में सतक लगा सकते हैं.

Advertisment

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 79 रन बनाए. इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए अभिषेक शर्मा ने टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. अभिषेक इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. अगर उन्हें दूसरे मैच में भी ऐसा ही खेलने का मौका मिला, तो वह आसानी से शतक जड़ सकते हैं.

 संजू सैमसन

संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और तीन शतक लगाए. हालांकि पहले मैच में वे सिर्फ 26 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में संजू सैमसन शतक लगा सकते हैं, संजू बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. अगर चेन्नई की पिच पर संजू को अच्छी शुरुआत मिले तो वे बड़ा स्कोर बना सकते हैं

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की थी. पहले टी20 में तिलक को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए. लेकिन अगर दूसरे मैच में उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने को मिलीं, तो वह शतक लगा सकते हैं.

फैंस को है रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

दूसरे टी20 में फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीद है. चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है, जिससे बड़ा स्कोर बन सकता है. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शतक लगा सकते हैं. देखना होगा कि इनमें से कौन फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरता है. 

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Net Worth: नेटवर्थ में बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को मात देते हैं वीरेंद्र सहवाग, जानें कहां से होती है आज भी मोटी कमाई

 

 

India vs England 2nd T20I
      
Advertisment