Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कश्मीर के सामने मुंबई के टॉप के बल्लेबाज दोनों ही पारी में फ्लॉप रहे. लेकिन ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम के लिए सबसे बड़े संकटमोचक के रुप में उभरे और टीम की लाज बचाई.
शतक जड़ बचाई लाज
कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में मुंबई ने 101 पर 7 विकेट गंवा गिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम हार की कगार पर बढ़ रही है वहीं पर शार्दुल ठाकुर आए और बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम का सम्मान बचाया. उनके शतक की बदौलत ही मुंबई अब कश्मीर के सामने मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे ये स्टार
मुंबई की टीम स्टार क्रिकेटर्स से भरी हुई है लेकिन इसका असर प्रदर्शन पर नहीं दिख रहा है. पहली पारी में सस्ते में आउट हुए रोहित, जायसवाल, रहाणे, श्रेयस और शिवम दुबे का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला. पहली पारी में शार्दुल और कोटियान ने ही 51 और 26 की पारी खेल मुंबई को 120 तक पहुंचाया था और दूसरी पारी में भी इन दोनों के भरोसे ही टीम है.
मैच का हाल
मुंबई पहली पारी में 120 पर ऑल आउट हुई थी. कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रन की बढ़त ली थी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 7 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं. शार्दुल और कोटियान के बीच 8 वें विकेट के लिए साझेदारी 173 रन की हो गई है. शार्दुल 113 और कोटियान 58 पर नाबाद हैं. मुंबई की बढ़त 188 रन की हो चुकी है.
इंग्लैंड दौरे के लिए ठोका दावा
शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छे रिकॉर्ड के बाद भी जगह नहीं दी गई थी. लेकिन रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से शार्दुल ने चयनकर्ताओं को आईना दिखाया है और ये भी बताया है कि वे लंबे फॉर्मेट के लिए उपयुक्त हैं. बता दें कि पहली पारी में 51 रन बनाने वाले शार्दुल ने रणजी के पिछले मैच में भी शतक लगाया था.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy में इन 5 क्रिकेटर्स ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल हैं बड़े-बड़े नाम
ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेगा ये 'सुपरस्टार' एक्टर, बड़ी अपडेट आई सामने
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: 'मैं कप्तान नहीं...', सूर्यकुमार यादव के बयान ने जीता करोड़ों फैंस का दिल