/newsnation/media/media_files/2025/10/01/shahid-afridi-mohsin-naqvi-2025-10-01-18-32-33.jpg)
मोहसिन नकवी की खिलाफत में उतरे शाहिद अफरीदी, पद छोड़ने की दी सलाह Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल से भारतीय टीम के हक की ट्रॉफी लेकर फरार होने वाले मोहसिन नकवी की चौतरफा बेइज्जती हो रही है. भारतीय खिलड़ियों से लेकर बोर्ड और फैंस हर किसी की आंख में नकवी का चेहरा खटक रहा है. ये हाल सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के इस्तीफे की मांग कर दी है.
शाहिद अफरीदी ने दिया बयान
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चैंपियन टीम को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया हो. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने इस ओछेपन को अंजाम दिया. उनकी यह हरकत पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी नागवार गुजरी है और उन्होंने नकवी को पाक सरकार या पाक बोर्ड में से कोई एक पद छोड़ने की सलाह दे डाली है. मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा,
"मेरी नकवी साहब से गुजारिश है कि वह दोनों में से एक पद छोड़ दें.दोनों बड़े अहम काम है इसके लिए समय देना पड़ता है. पीसीबी और गृह मंत्रालय बिल्कुल अलग हैं इन दोनों को अलग रखना चाहिए."
सलाहकारों पर निर्भर हैं नकवी
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बातचीत के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. पूर्व ऑल राउंडर ने कहा कि मोहसिन नकवी क्रिकेट के फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सलाहकारों पर निर्भर हैं और वो उन्हें सही सलाह नहीं दे रहे हैं. अफरीदी ने कहा,
"नकवी साहब पूरी तरह से सलाहकारों पर निर्भर हैं और उनके सलाहकार उन्हें कही नहीं लेकर जा रहे हैं. उन्हें अच्छे और जानकारी रखने वाले सलाहकारों की जरूरत है जो क्रिकेट जानते हो. नकवी खुद बोल चुके हैं कि उन्हें क्रिकेट की कोई खास जानकारी नहीं है"
जिद्द पर अड़े मोहसिन नकवी
इसके साथ ही आपको बता दें कि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक आम बैठक हुई. इसमें ट्रॉफी विवाद पर जमकर बहस हुई, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी वापस करने की अपील की. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ट्रॉफी एसीसी के ऑफिस में है भारतीय कप्तान आए और ले जाए. बीसीसीआई को उनकी यह बात मंजूर नहीं है. जिसके बाद अब ट्रॉफी विवाद और उलझ चुका है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये ऑल-राउंडर हुआ चोटिल
यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के दम पर इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कसा शिकंजा
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने जड़ दिया शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया दमदार फॉर्म