IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के दम पर इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कसा शिकंजा

IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया अंडर-19 ने अपना शिकंजा कस लिया है. इसमें वैभव सूर्यवंशी के शतक का भी योगदान है.

IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया अंडर-19 ने अपना शिकंजा कस लिया है. इसमें वैभव सूर्यवंशी के शतक का भी योगदान है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi's century helps India Under-19 dominate Australia

IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के दम पर इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कसा शिकंजा Photograph: (X)

IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया अंडर-19 पहला अनाधिकारिक टेस्ट खेलने उतरी. बीते 30 सितंबर को इसकी शुरुआत हुई. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 243 के जवाब में इंडिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisment

आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 428 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने मैच के दूसरे दिन तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया. दूसरी पारी में खेलने आई कंगारू टीम ने पहला विकेट 6 रनों के स्कोर पर गंवा दिया. 

इंडिया अंडर-19 ने बनाया विशाल स्कोर

पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया अंडर-19 पहली पारी में बैटिंग करने आई. ओपनर आयुष म्हात्रे 21 रनों पर पवेलियन लौट गए. विहान मल्होत्रा भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने तीसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े. वैभव ने महज 78 गेंदों पर शतक जड़ दिया. उन्होंने 86 बॉल का सामना करके 113 रन बनाए.

जिसमें 9 चौके व 8 छक्के शामिल थे. वहीं वेदांत ने उनसे भी बेहतर बल्लेबाजी की. जिन्होंने 192 गेंदें खेलकर 19 चौकों की मदद से 140 रन ठोके. अभिज्ञान कुंडु ने 26, राहुल कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया. वहीं आखिर में खिलन पटेल के 49 रनों की पारी के दम पर इंडिया ने पहली पारी में 428 रन बोर्ड पर टांग दिए.

ये भी पढ़ें: 'वो जीनियस कैप्टन हैं', रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया ये बयान, बताया हिटमैन में क्या है खास

पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

इंडिया अंडर-19 ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त हासिल की. स्टंप्स से कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज एलेक्स ली यंग खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.

उन्होंने अपनी पारी में 3 गेंदें खेलीं. स्टंप्स के समय कंगारुओं ने एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए थे. 6 ओवरों का खेल हो चुका है. इंडिया अंडर-19 के पहली पारी के स्कोर से वह अभी भी 177 रनों से पीछे है. 

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन ने केवल 23 साल की उम्र में ठोका पहला टी20 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Vaibhav Suryavanshi Australia U19 vaibhav suryavanshi India U19 India U19 vs Australia U19 IND19 vs AUS19 Live IND19 vs AUS19
Advertisment