/newsnation/media/media_files/2025/10/01/rohit-sharma-2025-10-01-13-27-37.jpg)
'वो जीनियस कैप्टन हैं', रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया ये बयान, बताया हिटमैन में क्या है खास Photograph: (X)
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताए. 2024 में इंडिया ने हिटमैन की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जिताने के बाद अगले ही साल चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा किया. हाल ही में रोहित के अच्छे दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें जीनियर कैप्टन का दर्जा दिया.
नायर ने रोहित की जमकर की तारीफ
अभिषेक नायर पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्हें कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में नायर ने कहा कि हिटमैन कप्तान के रूप में अद्भुत हैं. उनका कहना था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हिटमैन ने कई अविश्वसनीय फैसले लिए. जो टीम इंडिया के पक्ष में गया. अभिषेक नायर ने साथ ही ये भी कहा कि रोहित ने इस टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: सूर्या के बाद अब तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान को किया जलील, बिना ट्रॉफी के यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ VIDEO
भारत के पूर्व कोच ने दिया ये बयान
"चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के कई ऐसे फैसले थे जो अविश्वसनीय थे, बिल्कुल अविश्वसनीय. बाहर से मुझे लगा कि उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन कैसे किया, लेकिन वह हमेशा कहते थे, 'मैं इन्हें सपोर्ट करूंगा. मैं इनमें से बेस्ट निकालूूंगा.' जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया, वह अद्भुत है. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा जीनियस हैं. वे एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं."
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे हिटमैन
रोहित शर्मा और अभिषेक नायर ने डोमेस्टिक में मुंबई के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. इसके अलावा जब नायर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बने, तब हिटमैन भारत के कप्तान थे. दोनों ने मिलकर इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.
अभिषेक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाने के बाद भी रोहित लगातार उनसे संपर्क में रहे. हिटमैन ने पूर्व कोच के अंदर काफी ट्रेनिंग की. 38 वर्षीय दिग्गज ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी ने अपना 10 किलो वजन कम किया है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'