IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. टीम के पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें टीम से तत्काल प्रभाव से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. अबतक सबसे ज्यादा आलोचना बाबर आजम को झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब रडार पर टीम के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज आ गए हैं.
पूर्व कप्तान ने की टीम से ड्रॉप करने की मांग
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी भी काफी साधारण रही. इसके बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को आड़े हाथों लिया. हफीज ने कहा कि, 'समय आ गया है कि पाकिस्तान टीम इन तीनों गेंदबाजों से आगे बढ़कर सोचे. इनमें स्किल की भारी कमी है. ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने साल खेलने के बाद भी अपनी क्षमता बढ़ा नहीं पाए हैं. ऐसे में इन्हें ड्रॉप कर दूसरे गेंदबाजों को मौका दिया जाना चाहिए.'
बता दें कि भारत के खिलाफ शाहीन ने 8 ओर में 74 रन लुटाए और 2 विकेट लिए, 8 ओवर में नसीम को कोई विकेट नहीं मिला वहीं रऊफ ने भी 7 ओवर में 52 रन बिना विकेट के लुटाए थे.
शोएब ने की बाबर की बैटिंग पर उठाए सवाल
शोएब अख्तर हार के बाद बाबर आजम पर गुस्साए नजर आए. उन्होंने बाबर फ्रॉड और टुक टुक कहा. बाबर आजम की पाकिस्तान में विराट कोहली से लगातार तुलना होती है. इस पर शोएब ने कहा, विराट कोहली के रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर हैं जिनके 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, विराट 100 शतकों का पीछा कर रहे हैं. वहीं बाबर का रोल मॉडल टुक टुक है. दोनों में कोई तुलना नहीं है. बाबर एक साधारण खिलाड़ी हैं.
टूर्नामेंट से लगभग बाहर है पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली लगभग पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान ने इवेंट का उद्घाटन मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और 60 रन से गंवाया था. भारत के खिलाफ उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar: बाबर आजम पर थम नहीं रहा शोएब अख्तर का गुस्सा, अब उनके रोल मॉडल पर ही उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar: 'मैं सिर्फ पैसे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बात कर रहा हूं', शोएब अख्तर का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'वो दोनों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तरह हैं', हार के बाद बयान देकर फंसे मोहम्मद रिजवान, उड़ा मजाक