/newsnation/media/media_files/2025/02/24/pQNCOkIUoEsvPTBW03AE.jpg)
Shoaib Akhtar: बाबर आजम पर थम नहीं रहा शोएब अख्तर का गुस्सा, अब उनके रोल मॉडल पर ही उठाए सवाल (Image-X)
Shoaib Akhtar Statement on Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान और भारत का मैच हुआ. टीम इंडिया ने मैच में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस हार के बाद पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. होस्ट होते हुए भी पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक न पहुंच पाना शर्मनाक है और इसी वजह से पूर्व खिलाड़ी मौजूदा टीम पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. शोएब अख्तर सबसे ज्यादा मुखर नजर आ रहे हैं और उनका शिकार सबसे ज्यादा बाबर आजम बने हैं.
रोल मॉडल पर उठाए सवाल
पाकिस्तान की हार के बाद एक टीवी चैनल पर एक्सपर्ट के तौर पर बैठे शोएब अख्तर बाबर आजम पर खासे गुस्साए नजर आए. अख्तर ने बाबर को पहले तो फ्रॉड कहा इसके बाद उन्हें टुक टुक बता दिया. विराट कोहली से बाबर आजम की पाकिस्तान में लगातार तुलना होती है. इससे चिढ़े शोएब ने कहा, विराट कोहली के रोल मॉडल सचिन हैं जिनके 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, विराट 100 शतकों का पीछा कर रहे हैं. वहीं बाबर का रोल मॉडल टुक टुक है. दोनों में कोई तुलना नहीं है.
पाकिस्तानी टीम पर बरसे
शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पाकिस्तान टीम और उसके चयन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आप कह रहे होंगे कि मैं निराश हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे पता है आगे क्या होने वाला है. आप पांचवां गेंदबाज नहीं चुन सकते हैं. दुनिया 6-6 गेंदबाजों को खिला रही है. आप दो-दो ऑलराउंडर्स लेकर जाते हैं. बच्चों को अब क्या ही कहें, जैसी मैनेजमेंट है वैसे वे हैं. उन्हें कुछ पता नहीं. बस खेलने चले गए. क्या करना है कुछ नहीं पता. टीम में कोई इंटेंट ही नहीं है.'
IND vs PAK: ऐसा रहा था मैच
पहले बैटिंग करते पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. भारत ने 42.3 गेंद में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. रोहित ने 20, गिल ने 46 और श्रेयस ने 56 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ करते हैं बेहतरीन गेंदबाजी, रिकॉर्ड्स देख खुद समझ जाएंगे आप
ये भी पढ़ें-Sachin Tendulkar: 15 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, खेली ऐसी पारी जिसने बना दिया 'गॉड ऑफ क्रिकेट'