Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट की दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज के रुप में लिया जाता है. बल्लेबाजी का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जो सचिन के नाम न हो. सचिन ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी 20 खेला लेकिन वनडे और टेस्ट में पूरे करियर में उनका दबदबा रहा. ऐसा माना जाता है कि उनके जैसा किताबी बल्लेबाज अब तक आया नहीं है लेकिन अपने करियर के बिल्कुल आखिरी दौर में सचिन ने ऐसी पारी खेली थी जिसने उन्हें क्रिकेट का भगवान बना दिया था.
15 साल पहले खेली असाधारण पारी
सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 24 फरवरी को एक ऐसी पारी खेली थी जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. इसकी वजह थी कि वनडे में ऐसी पारी खेली नहीं गई थी. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए वनडे मैच में 200 रन की पारी खेली थी. 147 गेंद में खेली गई इस पारी में सचिन ने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
ये सचिन का ही नहीं वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक था. ये ऐसी पारी थी जिसके बारे में शायद ही क्रिकेट फैंस ने कभी सोचा हो. इस पारी ने सचिन को सभी क्रिकेटरों की कतार से बिल्कुल अलग खड़ा कर दिया था. सचिन अभी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेल रहे हैं जहां युवराज और अन्य खिलाड़ियों ने उनके दोहरे शतक की उपलब्धि को सेलिब्रेट किया.
कहा 'गॉड ऑफ क्रिकेट'
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक जड़कर एक नायाब रिकॉर्ड बना दिया था और 2010 में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये रिकॉर्ड टूटेगा. सहवाग ने ये रिकॉर्ड बाद में तोड़ा लेकिन पहला-पहला ही होता है. 23 दिसंबर 2012 को सचिन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन नेे उन्हें पहली बार गॉड ऑफ क्रिकेट कहा था. इसके पीछे उनके पहले वनडे दोहरे शतक और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक की अहम भूमिका है.
करियर पर नजर
सचिन क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले, सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 1989 से 2013 के बीच सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक लगाते हुए 15921 रन, 463 वनडे में 49 शतक लगाते हुए 18426 रन बनाए हैं. एकमात्र टी 20 में उनके नाम 10 रन है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली लगाएंगे खास 'तिहरा शतक', सिर्फ एक कदम हैं दूर
ये भी पढ़ें- BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर का कमाल, 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को फंसाया
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 'मैंने वो पारी देखी थी, तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है,' वसीम अकरम ने युवा भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ