BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर का कमाल, 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को फंसाया

BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में एक पार्ट टाइम कीवी स्पिनर ने कमाल की गेंदबाजी की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BAN vs NZ:  Michael Bracewell economical spell troubles Bangladesh

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर का कमाल, 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को फंसाया (Image-X )

BAN vs NZ, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है.  बांग्लादेश के लिए ये मैच ज्यादा अहम है. हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. रावलपिंडी में हुए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसे उसके एक पार्ट टाइम गेंदबाजी सही साबित कर दिया. 

Advertisment

बिखर गया टॉप ऑर्डर

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर जब बांग्लादेश को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया तो ऐसा लगा कि ये टीम भारत के खिलाफ हुए गलती को नहीं दुहराएगी और अच्छी बैटिंग करेगी. पहले विकेट के लिए जब कप्तान शांतो और तंजिद हसन ने 45 रन जोड़ा तो एक पल के लिए ऐसा लगा भी लेकिन उसके बाद टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?

पार्ट टाइम गेंदबाज का कमाल

बांग्लादेश के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर और पार्ट टाइम स्पिन माने जाने वाले माइकल ब्रेसवेल के सामने बिखर गए. कप्तान नजमूल हसन शांतो को छोड़कर ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा जो ब्रेसवेल की घूमती गेंदों का सामना कर सके. ब्रेसवेल ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट झटके. ये वो स्पेल है जो हर टीम अपने श्रेष्ठ स्पिनर से चाहती है. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 36.2 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे. कप्तान शांतो 76 पर नाबाद थे.

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: 'मैंने वो पारी देखी थी, तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है,' वसीम अकरम ने युवा भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ

पाकिस्तान को दिखाया आईना

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने आई 8 में से 7 टीमों के पास अच्छे अच्छे स्पिनर हैं. ये स्पिनर पाकिस्तान और दुबई की स्पिनर फ्रेंडली पिच का फायदा उठा रहे हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान मैच में भी पाकिस्तान को 241 पर रोकने में भारत के कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका थी. दुनिया की टीमें पिच के हिसाब से स्पिनर्स को अपने स्कवॉड में लाई हैं लेकिन होस्ट पाकिस्तान ने सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर चुना है. इसका घाटा टीम को हो रहा है. बावजूद इसके पाकिस्तान मैनेजमेंट अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की खास रणनीति, दिग्गज क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: दलबदलू निकला पाकिस्तानी फैन, अपनी टीम को हारता देख किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

BAN vs NZ michael bracewell cricket news in hindi Champions Trophy 2025
      
Advertisment