Virat Kohli Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया. ये विराट के बल्ले से इस टूर्नामेंट में आया पहला शतक रहा. अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में खेलेगा. इस मुकाबले में विराट कोहली एक स्पेशल रिकॉर्ड तिहरा शतक बनाएंगे...
Virat Kohli की स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के आंकड़े उनके कद को दर्शाते हैं. विराट ने भारत के लिए अब तक कुल 299 वनडे मैच खेले हैं. ऐसे में अब जब वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अगले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, तो वो उनका 300वां वनडे मैच होगा. इसी के साथ वह भारत के लिए 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
विराट हैं तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 14 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 299 वनडे मैच में 93.41 की स्ट्राइक रेट और 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए हैं. विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 51 शतक बनाए हैं.
6 खिलाड़ी खेल चुके हैं भारत के लिए 300 से अधिक मैच
विराट कोहली से पहले 6 भारतीय क्रिकेटर 300 प्लस वनडे मैच खेल चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 463 वनडे मैच खेले. दूसरे नंबर पर मौजूद एमएस धोनी ने 347, राहुल द्रविड़ ने 340, चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन 334, सौरव गांगुली 308 और युवराज सिंह 301 वनडे मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचे शिखर धवन, इस ऑलराउंडर को सौंपा 'बेस्ट फील्डर' मेडल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 15 रन बनाते ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली, बना लेंगे ये रिकॉर्ड