Mohammed Shami Records Against New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अगला मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को जीतकर भारत विनिंग हैट्रिक के साथ आगे बढ़ना चाहेगी. इस मैच में सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होंगी.
Mohammed Shami के रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ Mohammed Shami के रिकॉर्ड कमाल के हैं. उन्होंने अब तक कीवी टीम के सामने 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 19.32 के औसत और 19.14 की स्ट्राइक रेट से 37 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आया था, जब शमी ने 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने लिए थे 7 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड का सामना पिछली बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया था. जी हां, उस मैच में शमी की विकेटचटकाऊ गेंदों को शायद ही कोई क्रिकेट फैन कभी भूल पाएगा.
शमी ने अपने स्पेल में 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे और भारत को फाइनल का टिकट दिलाया था. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए इस तेज गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अब हर भारतीय फैन को शमी से एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
शमी के वनडे आंकड़े
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए कुल 105 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 23.85 के औसत और 25.6 की स्ट्राइक रेट से 202 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 6 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें, तो शमी ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 5 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली लगाएंगे खास 'तिहरा शतक', सिर्फ एक कदम हैं दूर
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब चलता है Virat Kohli का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही