Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड की मुश्किल और बढ़ी, अगले मैच से बाहर रह सकता है ये बेहतरीन खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की मुश्किल और बढ़ गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025: England trouble increases as Brydon Carse set to miss match against Afghanistan

England Cricket Team (Image-X)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में इंग्लैंड के हार का सामना करना पड़ा था. कमजोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी. अंग्रेज टीम का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ है. इस मैच से पहले इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ गई है. बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान इंग्लैंड को हरा चुकी है.

Advertisment

बाहर हो सकता है ये बेहतरीन खिलाड़ी 

इंग्लैंड का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड की टीम अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रही है. लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ब्रायडन कार्स नहीं दिखे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्स इंजर्ड हैं और इसी वजह से वे अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं रहे हैं. ऐसे में अगले मैच में उनका खेलना संदिग्घ है. कार्स एक शानदार तेज गेंदबाज होने के साथ साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते है. 21 वनडे में 24 विकेट लेने के साथ ही वे  210 रन बना चुके हैं.  

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

ब्रायडन कार्स की जगह इंग्लैंड अगले मैच में जेमी ओवरटन को मौका दे सकती है. जेमी ओवरटन ने अबतक सिर्फ 3 वनडे खेले हैं जिसमें 3 विकेट लेने के साथ ही 38 रन उन्होंने बनाए हैं.  

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: 'वो दोनों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तरह हैं', हार के बाद बयान देकर फंसे मोहम्मद रिजवान, उड़ा मजाक

AUS vs ENG: ऐसा रहा था मैच

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बेहद रोमांचक  मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. बेन डकेट के रिकॉर्ड 165 रन की बदौलत इंग्लैंड रिकॉर्ड 351 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के 86 गेंद पर नाबाद 120 रन की बदौलत 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज था. इस जीत ने कमजोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने के दावेदारों में शामिल करा दिया है.

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ करते हैं बेहतरीन गेंदबाजी, रिकॉर्ड्स देख खुद समझ जाएंगे आप

ये भी पढ़ें-  Sachin Tendulkar: 15 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, खेली ऐसी पारी जिसने बना दिया 'गॉड ऑफ क्रिकेट'

England Cricket Team cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ENG vs AFG Brydon Carse
      
Advertisment