Shoaib Akhtar: 'मैं सिर्फ पैसे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बात कर रहा हूं', शोएब अख्तर का बड़ा बयान

Shoaib Akhtar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है. उनके पूर्व दिग्गज ही अपने खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

Shoaib Akhtar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है. उनके पूर्व दिग्गज ही अपने खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: 'शोएब अख्तर का बड़ा बयान (Social Media)

Shoaib Akhtar: चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. भारत के खिलाफ फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की इस हार की हर तरफ आलोचना हो रहा है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ही अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. इसी बीच शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दे दिया है.

Advertisment

पाकिस्तानी टीम पर भी भड़के अख्तर 

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता. मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं. यह समय की बर्बादी है. यह गिरावट मैं 2001 से देख रहा हूं. मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था."

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया था, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका. पाकिस्तान के लिए सउद शकील सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. वहीं रिजवान ने 46 और खुशदील शाह 38 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर ही सिमट गई.

पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ कोहली ने भारत को दिलाई शानदार जीत

जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कभी भी वापसी करने का मौका नहीं दिया. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला और उन्होंने शानदार शतक जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली की चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला शतक है.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: शिखर धवन से पहले इस भारतीय दिग्गज ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में जड़े थे 2 शतक

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: 'बाबर आजम फ्रॉड है', पाकिस्तान के हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने ही पूर्व कप्तान को लताड़ा

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: 'वो दोनों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तरह हैं', हार के बाद बयान देकर फंसे मोहम्मद रिजवान, उड़ा मजाक

IND vs PAK cricket news in hindi Champions Trophy 2025 shoaib akhtar
      
Advertisment