Sanju Samson News: पिछले कुछ समय से संजू सैमसन को लेकर काफी सारी रिपोर्ट्स आ रही थी. जिनमें ऐसा कहा जा रहा था कि वह आईपीएल 2026 में किसी और टीम से खेलेंगे. साथ ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि विकेटकीपर बैटर राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने वाले हैं.
अब संजू से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जिसके मुताबिक 30 वर्षीय क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर नहीं आएंगे.
संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर
संजू सैमसन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. वह अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया है. जिसके अनुसार राजस्थान के कैप्टन 10 साल बाद इस टीम को छोड़ने का मन बना चुके हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ खिलाड़ी ने रॉयल्स के टीम मैनेजमेंट को औपचारिक तौर पर उन्हें ट्रेड या रिलीज करने के लिए कहा है.
संजू ने लिखित में ये अधिकारिक जानकारी राजस्थान रॉयल्स को दी है. 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी फ्रेंचाइजी जिसके लिए वह 10 साल खेले, उसे छोड़ना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी समय से आ रही थीं. जिनमें ऐसे दावे किए जा रहे थे. हालांकि फिलहाल संजू सैमसन या राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: AUA W vs INA W: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त, महज 13 रनों से गंवाया पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स को है ऐतराज
राजस्थान रॉयल्स को अगले आईपीएल में एक नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है. टीम के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन इस टीम को टाटा बाय-बाय कह सकते हैं. उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि वह उन्हें या तो ट्रेड करें या रिलीज कर दें. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने संजू को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इच्छा जताई है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स प्रमुख है.
हालांकि राजस्थान पूरी तरह से कैश डील नहीं चाहता है. ऐसे में फिलहाल ये प्रक्रिया रुकी हुई है. आने वाले समय में इसपर कोई ठोस अपडेट आ सकती है. बता दें कि संजू की जगह पिछले सीजन में कुछ मैचों में रियान पराग ने रॉयल्स की अगुवाई की थी.
ये भी पढ़ें: Brendan Taylor Innings: आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का बैन, वापसी करके ब्रेंडन टेलर ने खेली शानदार पारी