संजू सैमसन को इस टीम में मिली जगह, मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे कप्तानी

केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम का ऐलान किया गया है. मोहम्मद अज़हरुद्दीन कप्तान की भूमिका में है और संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम का ऐलान किया गया है. मोहम्मद अज़हरुद्दीन कप्तान की भूमिका में है और संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
संजू सैमसन को इस टीम में मिली जगह, मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे कप्तानी

संजू सैमसन को इस टीम में मिली जगह, मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे कप्तानी Photograph: (Source - Google/Internet)

Sanju Samson Ranji Trophy: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जल्द ही क्रिकेट एक्शन में नजर आने वाले हैं. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला. ऐसे में अब वह आगामी रणजी सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम का ऐलान किया गया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तान की भूमिका में है, सचिन बेबी और रोहन कुन्नुमल जैसे दिग्गज भी इस टीम में शामिल है. 

Advertisment

संजू सैमसन को मिली रणजी टीम में जगह 

केरल की रणजी टीम के लिए संजू सैमसन का शामिल होना सबसे बड़ा पॉजिटिव साबित हो सकता है. विकेटकीपर ने इस टीम की कप्तानी भी की है, वहीं अब टीम इंडिया में लगातार मौके मिलने की वजह से उन्हें घरेलू टीम से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है. अब 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी सीजन में संजू सैमसन महाराष्ट्र के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तानी करने वाले हैं, उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की अगुवाई की थी. इसके अलावा बाबा अपराजित, सचिन बेबी और रोहन कुन्नुमल के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 

रणजी ट्रॉफी के लिए केरल टीम 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बाबा अपराजित (उपकप्तान), संजू सैमसन, रोहन एस कुन्नुमल, वाथसल गोविंद शर्मा, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी, सलमान निज़ार, अंकित शर्मा, निधिश एमडी, बेसिल एनपी, एडेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर, अभिषेक पी नायर।

यहां देख सकते हैं लाइव 

इसके साथ ही आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को केरल बनाम महाराष्ट्र मुकाबला लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. बीसीसीआई ने घर पर होने वाले सभी मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स JIO HOTSTAR और STAR NETWORK को दिए हैं. दर्शक इन चैनलों पर संजू सैमसन को एक्शन में देख सकते हैं. 

संजू सैमसन का घरेलू करियर 

संजू सैमसन ने 65 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 की औसत से 3834 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 बार अर्धशतकीय और 11 बार शतकीय पारियां खेली है. वहीं 128 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 33 की औसत और 90 के स्ट्राइक-रेट के साथ 3487 रन बनाए हैं. इसमें 19 फिफ्टी और 3 शतक भी शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें - IND vs WI: शतक से चूके साई सुदर्शन, दिल्ली टेस्ट में जोमेल वारिकन ने केएल राहुल के बाद उन्हें भेजा पवेलियन

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर बनाया दिल, रवींद्र जडेजा ड्रेसिंग रूम में हो गए लोट-पोट, वीडियो वायरल

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi sanju samson news Sanju Samson Batting sanju samson career captain sanju samson sanju-samson
Advertisment