Sanju Samson: बैटिंग से नहीं, बल्कि इस बार संजू सैमसन ने फील्डिंग की बदौलत टीम को दिलाई जीत

Sanju Samson: भारत के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स को जीत दिला दी.

Sanju Samson: भारत के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स को जीत दिला दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson led his team to victory by brilliant fielding in kerala cricket league

Sanju Samson: बैटिंग से नहीं, बल्कि इस बार संजू सैमसन ने फील्डिंग की बदौलत टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)

Sanju Samson: संजू सैमसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन ऐसा कारनामा किया, जिसके लिए उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. बीते 31 अगस्त को एल्लेप्पे रिपल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाड़ी ने लाजवाब फील्डिंग की. जिसके दम पर उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब हो गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि संजू प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

संजू सैमसन की शानदार फील्डिंग

Advertisment

केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एल्लेप्पे रिपल्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में कोच्चि ने टॉस जीतने के बाद पहले रिपल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि ये स्कोर और बड़ा हो सकता था. मगर संजू सैमसन की लाजवाब फील्डिंग ने ऐसा होने से रोक लिया.

30 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच के दौरान दो अहम कैच लपके. जो टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने अजहरुद्दीन का लॉन्ग ऑन पर कैच लिया. दाएं हाथ के बैटर 43 गेंदों पर 64 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. अगर वह आखिर तक रहते तो एल्लेप्पे रिपल्स अपने खाते में और 15-20 रन जोड़ सकती थी. जो कोच्चि के लिए अच्छा नहीं होता. इसके अलावा आखिरी ओवर में चौथी बॉल पर संजू ने अक्षय का शॉर्ट कवर पर एक शानदार कैच पकड़ा. जो आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. मगर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चलते बने.

ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन

बल्ले से भी दिया अहम योगदान

संजू सैमसन ने इस मुकाबले में बल्ले से भी अहम योगदान दिया. राइट हैंड बैटर पारी की शुरुआत करने आए थे. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान संजू ने 2 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के लगाए. जिसके दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 177 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Sam Billings: सैम बिलिंग्स ने रच दिया इतिहास, धोनी-रोहित की लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम

sanju samson news Kerala Cricket League Sanju Samson Kerala cricket league Sanju Samson Batting sanju-samson
Advertisment