The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन

The Hundred: मेंस हंड्रेड लीग का बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. इसे ओवल इनविंसिबल्स में जीत लिया. उन्होंने लगातार तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया.

The Hundred: मेंस हंड्रेड लीग का बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. इसे ओवल इनविंसिबल्स में जीत लिया. उन्होंने लगातार तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Oval Invincibles won their third consecutive Hundred league title under Sam Billings

The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन Photograph: (X)

The Hundred: लॉर्ड्स में बीते 31 अगस्त को मेंस हंड्रेड लीग का फाइनल आयोजित किया गया. इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स की टक्कर ट्रेंट रॉकेट्स के साथ हुई. इस मैच को ओवल की टीम ने जीत लिया. सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली टीम ने 26 रनों से रॉकेट्स को पराजित कर दिया.

Advertisment

ओवल ने लगातार तीसरी बार हंड्रेड का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले वह साल 2024 व 2023 में भी चैंपियन बनी थी. जॉर्डन कॉक्स प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.

ओवल इनविंसिबल्स ने जीता खिताब

मेंस हंड्रेड लीग के फाइनल में टॉस ओवल इनविंसिबल्स के नाम रहा. कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. ओपनर विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 41 गेंदों पर 72 रन ठोके. उनकी पारी में 7 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. 

उनके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने भी 40 रनों का योगदान दिया. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से मार्कस स्टॉइनिस ने 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड विली की अगुवाई वाली टीम निर्धारित गेंदों पर 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. स्टॉइनिस ने 38 बॉल पर ताबड़तोड़ 64 रन जड़े. हालांकि उनकी पारी के बावजूद ट्रेंट रॉकेट्स को हार का सामना करना पड़ा. ओवल की ओर से नाथन सॉउटर ने 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, अब तो सिर्फ 41 गेंदों में बना दिए इतने रन, मैदान के हर कोने में लगाए छक्के

लगातार तीसरे सीजन में किया कमाल

सैम बिलिंग्स की अगुवाई में ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरे साल मेंस हंड्रेड लीग का खिताब जीत लिया. फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले नाथन सॉउटर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

वहीं पूरे टूर्नामेंट में 367 रन बनाने वाले जॉर्डन कॉक्स प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए. सबसे पहले उन्होंने साल 2023 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराकर पहले सीजन की ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2024 के फाइनल में यह टीम साउदर्न ब्रेव को हराने में कामयाब रही थी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय

Oval Invincibles Hundred League Hundred Men's Hundred 2025 Men's Hundred The Hundred League The Hundred
Advertisment