/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sanju-samson-score-83-runs-in-just-41-balls-with-200-plus-strike-rate-2025-09-01-08-39-28.jpg)
Sanju Samson score 83 runs in just 41 balls with 200 plus strike rate Photograph: (social media)
Sanju Samson: एशिया कप 2025 के पहले केरल प्रीमियर लीग में खेल रहे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोल रहा है. सैमसन ने रविवार को एक और धमाकेदार पारी खेली. इस बार उन्होंने अपेले रिप्पेल्स टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और एक तूफानी पारी खेली. आइए बताते हैं इस बार सैमसन ने कितने रन बनाए.
संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन का बल्ला आग उगल रहा है. जब-जब वो मैदान पर उतर रहे हैं, तब-तब एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. अब रविवार की रात को संजू एक बार फिर अपनी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से ओपनिंग के लिए आए, जहां उन्होंने 41 गेंदों पर 83 रनों की धाकड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 2 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 202.44 का रहा.
कोच्चि टाइगर्स ने 3 विकेट से जीता मैच
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई एलेप्पी रिप्पल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. कोच्चि की जीत में संजू सैमसन की सबसे बड़ी भूमिका रही, क्योंकि उन्होंने 83 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी, जिससे उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली.
Sanju Samson’s sixes resound like thunder across the Greenfield International Stadium ⚡️#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/liOQ6b5ftF
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 31, 2025
प्लेइंग-11 से बाहर रखना मुश्किल
जब एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान हुआ था, तब ऐसा माना जा रहा था कि संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है. उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा, क्योंकि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. मगर, संजू ने उसके बाद से केरल प्रीमियर लीग में ढ़ेरों ऐसी पारियां खेल दी हैं, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट के लिए संजू को बेंच पर बैठाना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें: नितीश राणा और ऋतिक शौकीन ने फाइनल में किया धमाल, वेस्ट दिल्ली ने जीती पहली DPL ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय